featured दुनिया

हवा में कोरोना के फैलने की खबर निकली सच, कोरोना के कहर से कैसे बचोगे..

corona 1 हवा में कोरोना के फैलने की खबर निकली सच, कोरोना के कहर से कैसे बचोगे..

कोरोना महामारी लगातार फैलती जा रही है। वैज्ञानिकों की तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना की दवाई नहीं बन सकी है। जिसकी वजह से कोरोना के संक्रमित लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच कई देशों के वैज्ञानिकों ने दावा किया कि, कोरोना हवा में फैल रहा है। जिस पर डब्लूएचओ का बयान आया है।

corona 1 3 हवा में कोरोना के फैलने की खबर निकली सच, कोरोना के कहर से कैसे बचोगे..
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने माना है कि इस संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता कि कोरोना वायरस हवा से फैल सकता है।
संगठन ने इस दिशा में मिलने वाले सबूतों को संज्ञान में लिया है जिनके आधार पर दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस हवा से भी फैल सकता है।

32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च में पाया कि नोवेल कोरोना वायरस के छोटे-छोटे कण हवा में भी जिंदा रहते हैं और वे भी लोगों को संक्रमित कर सकते हैं। इसके बाद WHO से अपने दिशा-निर्देशों में इसे शामिल करने के लिए संशोधन की मांग की गई थी।दुनिया में अब तक 1 करोड़ 18 लाख 37 हजार 245 लोग कोरोना इन्फेक्शन की चपेट में आ चुके हैं जबकि 67 लाख 99 हजार 677 लोग ठीक हो चुके हैं।

https://www.bharatkhabar.com/cropped-womem-foun-in-barabanki/

लेकिन जिस तरह से कोरोना के हवा में फैलने की खबरें सामने आ रही हैं। उससे लोगों के मन में डर पैदा हो गया है। क्योंकि कोरोना की कोई दवाई न बनने से ये महामारी लगातार फैलती जा रही है।

Related posts

फिल्म केदारनाथ के ट्रेलर और फिल्म को सीएम रावत ने दिया ग्रीन सिगनल

mahesh yadav

उत्तराखंड की हसीन वादियां में फिर गूंजेगा लाइट, कैमरा, एक्शन, जान्हवी कपूर करेंगी फिल्म की शूटिंग

Rahul

भाजपा से मिले हुए है रामगोपाल यादव : शिवपाल

shipra saxena