लाइफस्टाइल हेल्थ

कोरोना से बचना है तो दाड़ी से और नाखूनों से कर लें तौबा वरना चली जाएगी जान..

dadi 1 कोरोना से बचना है तो दाड़ी से और नाखूनों से कर लें तौबा वरना चली जाएगी जान..

कोरोना का कहर पूरी दुनिया पर आफत बनकर टूट रहा है। जिसकी वजह से लगातार लोग अपनी जानें गंवा रहे हैं। लाख कोशिशों के बाद भी फिलहाल कोरोना को कोई हल निकलता हुआ तो नहीं दिख रहा है।

corona 2 कोरोना से बचना है तो दाड़ी से और नाखूनों से कर लें तौबा वरना चली जाएगी जान..
इस बीच दाढ़ी रखने वाले लड़कों और नाखून बढ़ाने वाली लड़कियों के लिए एक चेतावनी जारी की गई है। जिसे सुनकर लोगों को थोड़ा झटका लग सकता है।

सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेन्शन ने कहा है कि दाढ़ी वाले पुरुषों को इस वायरस से जोखिम ज्यादा है।

इसके साथ ही सीडीसी ने कहा है कि मुंह ढंकने वाला मास्क बालों के कारण चेहरे पर ठीक से नहीं लग पाता है।

इस कारण से, कोरोना वायरस दाढ़ी वाले पुरुषों के संपर्क में आ सकते हैं।उसी तरह बढ़े हुए नाखून भी इस जोखिम को बढ़ा सकते हैं, क्योंकि यह हाथ धोने पर सही तरीके से साफ नहीं होते हैं।

कोरोना वायरस से बचने के लिए स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने के लिए कहा जाता है।
दाढ़ी या नाखूनों को बारीकी से साफ करें ताकि यह जीवन के लिए कोई खतरा पैदा न करें।

सीडीसी की रिपोर्ट के अनुसार, चेहरे के बाल एक फिल्टर के रूप में कार्य नहीं कर सकते क्योंकि यह पर्याप्त घने नहीं हैं, जिसका मतलब है कि एक-एक बाल छोटे कणों को पकड़ने के लिए बहुत बड़े हैं।

एजेंसी का कहना है कि शोध में पाया गया है कि मास्क के नीचे दाढ़ी के बाल क्लीन शेव्ड चेहरों की तुलना में 20 से 1000 गुना अधिक लीकेज करते हैं।

तो देखा आपने आपकी बड़ी हुई दाढ़ी और बड़े हुए नाखून आपको किस तरह से मुसीबत में डाल सकते हैं।

https://www.bharatkhabar.com/japan-preparing-itself-for-war-with-china/
इसलिए जहां तक हो सके इन दिनों अपनी साफ-सफाई का ध्यान रखें। वरना आने वाले समय में आप भी कोरोना का शिकार हो सकते हैं।

Related posts

भारत ने देश में टीबी के इलाज और उसके उन्मूलन के लिए विश्व बैंक के साथ 400 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया

bharatkhabar

खूब दौड़ें…इससे बढ़ेगी स्मरण शक्ति

bharatkhabar

Rajasthan Corona Case: राजस्थान में मिले 10,061 नए कोरोना संक्रमित, 21 लोगों ने गवाईं जान

Rahul