featured यूपी

यूपी में मिले सात नए कोरोना मरीज, जानिए सक्रिय मामलों की संख्‍या  

यूपी में मिले सात नए कोरोना मरीज, जानिए सक्रिय मामलों की संख्‍या  

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पूरी तरह काबू में है। इसी का परिणाम है कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में सिर्फ ‍सात नए मरीज मिले हैं।

अपर मुख्‍य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश में अब तक कुल 7,07,29,377 सैंपल की जांच की गई है। रविवार को एक दिन में 1,53,280 सैंपल की जांच की गई।

24 घंटे में ठीक हुए 18 मरीज

ACS चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य ने बताया कि, प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सात नए केस सामने आए हैं। इस दौरान बीते 24 घंटे में इस संक्रमण से 18 ठीक हुए हैं और इस तरह अब तक कुल 16,85,972 लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, राज्‍य में अब कोरोना 362 सक्रिय मामले हैं। इनमें से 254 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि, अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,95,555 क्षेत्रों में 3,58,73,230 घरों में रहने वाले 17,24,41,675 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

अपर मुख्‍य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, कोरोना वैक्सीनेशन का काम लगातार जारी है। अब तक कुल 6,34,90,342 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। उन्‍होंने अपील करते हुए कहा कि, सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें।

Related posts

अविश्वास प्रस्ताव से कुछ घंटे पहले शिवसेना ने मोदी सरकार को तगड़ा झटका दिया

Rani Naqvi

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई से बौखलाए आतंकी, सेना के कैंप को बनाया निशाना

Rani Naqvi

हाफिज के नापाक बोल कहा, पाक सरकार भारत से ना करे दोस्ती

shipra saxena