featured देश

कोरोना की बेकाबू रफतार ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा नए केस

UP: 24 घंटे में मिले 18021 नए संक्रमित, मेरठ के जिला उद्यान अधिकारी की मौत

देश में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना की बेकाबू रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 2 लाख 739 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 1038 लोग कल इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

हालांकि थोड़ी राहत की बात ये है कि 93 हजार से ज्यादा मरीज कल ठीक भी हुए हैं। जिसके साथ देश में कुल सही हुए लोगों की संख्या 1 करोड़ 24 लाख 29 हजार से ज्यादा पहुंच गई है।  वहीं देश में कोरोना के कुल मामले 1 करोड़ 40 लाख 74 हजार 564 हो गए हैं।

14 लाख 71 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

देश में कोरोना ने इस वक्त बेकाबू रफ्तार पकड़ रखी है। देश में अब कोरोना के एक्टिव केस 14 लाख 71 हजार 877 हैं, जबकि 1 करोड़ 24 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं कोरोना से अबतक मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 73 हजार 123 हो गया है।

 

24 घंटे में आए केस- 2,00,739

24 घंटे में कुल मौतें- 1,038

24 घंटे में ठीक हुए-  93,528

संक्रमितों का कुल आंकड़ा-  1,40,74,564

कुल एक्टिव मामलों की संख्या- 14,71,877

मरने वालों का कुल आंकड़ा- 1,73,123

ठीक हुए मरीजों की संख्या-1,24,29,564

देश में कुल वैक्सीनेशन- 11,44,93,238

महाराष्ट्र में बेकाबू हालात

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है, जहां पिछले 24 घंटे में 58,952 नए मामले सामने आए, और 278 लोगों की मौत हो गई। ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 35,78,160 हो गई है। जबकि अबतक 30 लाख से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं अभी 5 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है। और 58 हजार लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है।

दिल्ली में कोरोना विस्फोट

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 17,282 नए केस सामने आए हैं, जबकि 104 लोगों की मौत हुई है। बता दें आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर बढ़कर 16 प्रतिशत हो गया है जो एक दिन पहले 9.43 प्रतिशत थी। राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 7,67,438 जबकि मृतकों की संख्या 11,540 पहुंच गई है।

Related posts

देश में उत्तर प्रदेश जेम पोर्टल रहा पहले स्थान पर: नवनीत सहगल

Shailendra Singh

JDU ने योग्यता को लेकर उठाए सवाल, तो RJD ने तुलसीदास और कालीदास से की तेजस्वी यादव की तुलना

mahesh yadav

Kerala Road Accident: केरल के अलप्पुझा में सड़क हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

Rahul