Breaking News featured देश बिज़नेस

ऑटोमोबाइल सेक्टर पर दिखा कोरोना का असर, बढ़ सकते हैं टू-व्हीलर्स के दाम

ac9a0bfb 3037 4398 89d2 78224c1630f2 ऑटोमोबाइल सेक्टर पर दिखा कोरोना का असर, बढ़ सकते हैं टू-व्हीलर्स के दाम

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने देश को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है। इस महामारी की वजह से सभी देशों की आर्थिक स्थिति पर भारी असर देखने को मिला है। इसके साथ ही कोरोना महामारी ने देश सभी क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया है। जिसके कारण नए वित्तीय वर्ष में दाम बढ़ सकते हैं। मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान टू-व्हीलर्स की बिक्री में गिरावट की आशंका है। लेकिन नए वित्त वर्ष में इसमें रफ्तार की संभावनाएं दिख रही हैं। दरअसल कोविड-19 ने ऑटोमोबाइल सेक्टर के सभी सेगमेंट को नुकसान पहुंचाया है। उससे टू-व्हीलर्स सेगमेंट भी अछूता नहीं है। मौजूदा वित्त वर्ष में इसकी बिक्री में 2 से 22 फीसदी की बड़ी गिरावट की आशंका है। दरअसल, मोटरसाइकिलों की बिक्री में पिछले चार महीनों के दौरान बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इसमें दहाई अंक में बढ़ोतरी दिख रही है।

होंडा मोटरसाइकिल में 32 फीसदी की गिरावट देखी गई-

बता दें कि मोटरसाइकिलों की बिक्री में पिछले चार महीनों के दौरान बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इसमें दहाई अंक में बढ़ोतरी दिख रही है। लेकिन स्कूटरों की बिक्री घटी है। शहरी इलाकों में स्कूटरों की बिक्री थम सी गई है। वैसे देखें तो टू-व्हीलर्स की बिक्री नवंबर 2020 तक एक चौथाई घट कर 96.40 लाख यूनिट तक पहुंच गई थी। शहरी इलाकों में बिजनेस गतिविधियों ने अक्टूबर-नवंबर में जोर पकड़ना शुरू किया है। होंडा मोटरसाइकिल के मुताबिक उसकी बिक्री में गिरावट दिख रही है। इसके मुताबिक इसकी बिक्री में 32 फीसदी की गिरावट देखी गई है। अप्रैल से नवंबर के बीच इसके टू-व्हीलर्स की बिक्री घट कर 24 लाख रह गई। एक साल में इसकी बिक्री 27.5 फीसदी से घट कर 24.9 फीसदी रह गई। हालांकि कंपनी की स्कूटर बिक्री में इजाफा दर्ज हुआ है। हालांकि कंपनी को उम्मीद है कि नए वित्त वर्ष में मोटरसाइकिलों की बिक्री में इजाफा हो सकता है। हालांकि कमोडिटी की कीमतों में इजाफा हो रहा लेकिन कंपनियों को उम्मीद है कि बिजनेस गतिविधियां बढ़ने के साथ ही टू-व्हीलर्स की बिक्री बढ़ेगी।

Related posts

रमज़ान 2021 के चलते नयी गाइडलाइन्स, रमज़ान के महीने में सऊदी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन्स, आप भी जानें

Aman Sharma

दहेज न देने पर पत्नी को मायके में ही छोड़ा

sushil kumar

प्रयागराज में अनलॉक हुए बाजार, दुकानदारों को इन मुख्य बातों का रखना होगा ध्यान

Shailendra Singh