featured यूपी

यूपी के छोटे से छोटे जिले में होगी कोरोना जांच, डेल्टा प्लस वेरिएंट पर यह है योगी सरकार की प्लानिंग

लखनऊ: यूपी के 60 जिले कोरोना मुक्त, अभी इन जिलों में इतने एक्टिव केस, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारी तेज कर दी है। सीएम योगी ने कोविड की तीसरी वेव को लेकर 11 जिलों में लैब शुरू करने के निर्देश दिए है। सीएम ने इन सभी जिलों में बीएसएल2 लैब शुरू करने के निर्देश दिए है।

यूपी में होगी तेजी से जांच

यूपी के बुलंदशहर-औरैया-अमेठी-बिजनौर-देवरिया-सिद्धार्थनगर-मऊ-कासंगज-कुशीनगर और सोनभद्र में RTPCR से कोरोना की जांच की जाएगी। इन प्रयोगशालाओं में तेजी से जांच की जाए।

कोरोना को लेकर मुस्तैद है योगी सरकार
  • यूपी में आसानी होगी डेल्टा प्लस वेरिएंट की जांच
  • 45 जिलों में होंगी आरटीपीसीआर की जांचें
  • 3 माह में प्रदेश 30 अन्य जनपदों में भी लगाई जाएगी लैब
  • नई लैब से कोरोना की जांच तेजी से की जा सकेंगी
  • तीसरी लहर के योगी सरकार पूरी तरह से मुस्तैद
  • प्रदेश में रिवकरी रेट 98.5 प्रतिशत, 24 घंटे में मिले मात्र 190 नए केस
प्रदेश के हर जिले में होगी कोरोना की जांच

यूपी के इन जिलों में आरटीपीसार टेस्ट लैब के संचालन से प्रदेश में 45 जिलों लैंब शुरू की जाएगी। तीन से चार महीनों में 30 और जिलों में भी लैब को शूरू किया जाएगा। सीएम योगी पूरे यूपी में ट्रिपल-टी नीति से काम करना चाहती है। इसी नीति के सहारे यूपी में कोरोना पर काबू पाया जा सका है। कोरोना की तीसरी लहर पर भी सीएम योगी ट्रिपल-टी के सहारे हल्ला बोलेंगे।

इन जिलों में लैब की सौगात

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सीएम योगी ने पूरी तैयारी कर ली है। सीएम योगी प्रदेश के हर जिले में लैब से लेकर हर संसाधन पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे है। ताकि अगर कोरोना की तीसरी लहर का आटैक यूपी पर हो तो छोटे जिलों के लोगों को बड़े शहरों की तरफ ना भागना पड़े। सभी लोगों का इलाज उनके ही जिले में हो सके। इसकों लेकर सीएम योगी ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए है।

Related posts

विवादित पोस्टर में मायावती को दिखाया ‘शूर्पणखा’

bharatkhabar

 जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर झारखंड का एक जवान शहीद

Rani Naqvi

 अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत में हुआ बम धमाका,तालिबान के चार आतंकी ढेर

rituraj