featured यूपी राज्य

शामली के जिला अस्पताल में आइसुलेट कोरोना वायरस के संदिग्ध ने लगाई फांसी

shamli शामली के जिला अस्पताल में आइसुलेट कोरोना वायरस के संदिग्ध ने लगाई फांसी

शामली। शामली के जिला अस्पताल में भर्ती कस्बा कांधला क्षेत्र के निवासी मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। संदिग्ध कोरोना वायरस के सिम्टम्स के चलते 30 मार्च को जिला अस्पताल में आइसुलेट किया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने उसके सेम्पल लेकर जांच के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज भेज दिए थे। इसी बीच गुरुवार को संदिग्ध मरीज ने जिला अस्पताल परिसर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

दरअसल, कस्बा कांधला क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति को आइसुलेट होने के बाद से मानसिक रूप से परेशान था। इसके चलते गुरुवार को संदिग्ध ने क्वॉरेंटाइन वार्ड में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरीज द्वारा आत्महत्या किए जाने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर जिलाधिकारी जसजीत कौर और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल सहित आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचें, जहां से मरीज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बता दें कि जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि मरीज को कोरोना वायरस के लक्षण होने के चलते भर्ती किया गया था जिसके बाद उसकी जांच करते हुए नमूने मेडिकल परीक्षण के लिए भेजे गए थे। मेडिकल परीक्षण की जांच आने के बाद ही कोरोना वायरस से संबंधित कोई लक्षण की बात कही जा सकती है।

Related posts

हिमाचल प्रदेशः NCBC को संवैधानिक दर्जा देना एक ऐतिहासिक कदम है- जय राम ठाकुर

mahesh yadav

गेंदालाल ने बसपा का दामन छोड़ पकड़ी भाजपा की राह

piyush shukla

UP News: 15 फरवरी से सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय खोले जाने का आदेश जारी

Aditya Mishra