featured देश

सितारों की नगरी में आफत बनकर टूटा कोरोना, एक ही दिन में आये हजारों की संख्या में कोरोने के नये मामले..

maharsatra 1 सितारों की नगरी में आफत बनकर टूटा कोरोना, एक ही दिन में आये हजारों की संख्या में कोरोने के नये मामले..

जहां एत तरफ देश में 18 मई से बड़ी छूटों के चौथा लॉकडाउन लगा दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में लगातार कोरोना का कहर जारी है।

corona 1 2 सितारों की नगरी में आफत बनकर टूटा कोरोना, एक ही दिन में आये हजारों की संख्या में कोरोने के नये मामले..
महाराष्ट्र में आज को कोरोना के 2100 नए मामले सामने आए जिससे कुल मामले बढ़कर 37,158 हो गए हैं।

यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी। मंगलवार को लगातार तीसरे दिन महाराष्ट्र में कोरोना के 2 हजार से अधिक केस मिले हैं।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को कोरोना से संक्रमण के 2100 नए मामले सामने आए हैं।

प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 37 हजार के पार पहुंच गई है। महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना के कुल 37,158 मामले सामने आ चुके हैं।

टोपे ने कहा कि रेकॉर्ड 1202 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसके साथ ही कोरोना से रिकवर हुए मरीजों की संख्या 9639 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मंगलवार को मिले मामलों के साथ मुंबई के भी आंकड़े शामिल हैं।
आपको बता दें,देशभर में कोरोना का कहर अभी जारी है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्‍य महाराष्‍ट्र है।

पूरे देश का आंकड़ा 1 लाख से पार है और अकेले करीब 30 प्रतिशत मामले केवल महाराष्‍ट्र से हैं।

यहां के करीब सभी जिले कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। महाराष्‍ट्र से रोजाना केवल दहशत वाली खबर आती है, लेकिन आज राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने जो आंकड़ा जारी किया है वो कोरोना संकट में बड़ी राहत देने वाली है।

उन्‍होंने बताया कि राज्‍य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। यहां रिकवरी रेट बढ़कर 25 प्रतिशत हो गयी है। साथ ही राज्‍य में कोरोना मामलों में मृत्यु दर भी घटकर 3.2% रह गई है।

https://www.bharatkhabar.com/know-meteor-body-will-hit-earth/
इन आंकड़ो से यकीनन देश को बड़ी राहत मिली है। इसके साथ चौथे लॉकडाउन में देश को कई सारी राहतें भी मिल गई हैं।

Related posts

जस्टिन बीबर ने तोड़ा लड़कियों का दिल, इस लड़की से की सगाई

mohini kushwaha

पंजाब विस चुनावः क्रिकेटर हरभजन सिंह ने किया मां के साथ मतदान

kumari ashu

भारत ने दिया पाकिस्तान को जवाब, 7 बकंरों को किया तबाह

kumari ashu