Breaking News featured देश हेल्थ

वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- पूरे देश में फ्री लगेगा टीका

bc777069 8190 4fde 9237 a20bf29faaf2 वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- पूरे देश में फ्री लगेगा टीका

नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत के साथ पूरा देश अब कोरोना की वैक्सीन का बेसबरी से इंतजार कर रहा है। लोगों को उम्मीद है कि कोरोना का टीका आने के साथ साथ वो पुराने दिन भी लौट आएं ताकि परिजन बिना किसी डर के अपने बच्चों को स्कूल भेज सकें और बच्चों का सिलेबर समय से पूरा हो जाए। इसी के साथ साथ राजगार और काम धंधे पटरी पर लौट आएं। इसी को लेकर लोगों के मन में एक शंका थी कि कोरोना के टीके का मुल्य क्या होगा। क्या कोरोना का टीका गरीब जनता की पहुंच में होगा या नहीं। आज इन सब कयासों पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने विराम लगा दिया और बड़ी घोषण करते हुए कहा कि कोरोना का टीका सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फ्री लगा जाएगा। एक दिन पहले यानी कल ही सीडीएससीओ की 10 सदस्यीय समिति ने ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दी है।

आज है वैक्सीन का ड्राई रन-

आज सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है स्वास्थ्य मंत्री ने अपने एक बयान में देशभर के लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन दिए जाने की बात कही है।

वैक्सीन के आयात निर्यात की मिली इजाजत-

केंद्र सरकार ने कोविड.19 वैक्सीन की तेजी से मंजूरी और वितरण के लिए किसी मूल्य सीमा के बिना इनके आयात और निर्यात की इजाजत भी दे दी है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड सीबीआईसी ने जिन स्थानों पर एक्सप्रेस कार्गो निपटान प्रणाली ईसीसीएस चालू है। वहां कुरियर के जरिए कोविड.19 की वैक्सीन के आयात और निर्यात के लिए नियमन में छूट दी है।
कोविड.19 के संबंध में वैक्सीन के आयात और निर्यात की अनुमति किसी मूल्य सीमा के बिना दी जाती है। सीबीआईसी ने कहा कि वैक्सीन का भंडारण और परिवहन एक नियंत्रित तापमान में करना जरूरी है और इसमें कई पक्ष शामिल हैं। ऐसे में सीमाओं के बीच वैक्सीन के तेजी से निकास के लिए प्रभावशाली व्यवस्था जरूरी है

 

Related posts

बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडे ने ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

Samar Khan

LIVE: 2019 लोकसभा चुनाव हमारी जात की अगली चुनौती

Rani Naqvi

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में घर के बाथरूम में दो लाशे मिलने से फैली सनसनी

Rani Naqvi