फतेहपुर: जिले में कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों की जागरुकता इस कदर बढ़ी कि अब टीके ही कम पड़ रहे हैं। मजबूरी में लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर से बिना टीका लगवाए ही वापस लौटना पड़ रहा है। जिला पुरुष और महिला अस्पताल में दोपहर से ही टीके समाप्त हो गए थे। ऐसे में यहां पर तीन बजे तक ताला लग गया और स्टाफ अपने घर लौट गया। मंगलवार को नौ हजार से अधिक लोगों ने टीका लगवाया।
आज 18 से 44 आयु वर्ष तक के 6010 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली, जबकि इसी आयु वर्ग के 180 लोगों को टीकाकरण की दूसरी खुराक दी गयी। 45 आयु के 2670 लोगों ने वैक्सीन सेंटर से टीके की पहली डोज ली, जबकि 278 लोगों ने दूसरी बार टीकाकरण करवाया। 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के 722 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इसी वर्ग में 104 लोगों का दूसरी बार कोविड टीकाकरण हुआ। इस तरह 14 विकासखंड और शहरी क्षेत्रों में कुल 9964 लोगों ने टीका लगवाया।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश श्रीवास्तव ने बताया कि, बुधवार को अधिक से अधिक टीके लगें, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन मंगवाई जा रही है। वैक्सीन भले ही समय से पहले समाप्त हो गयी हो, लेकिन लोगों का उत्साह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कम से कम अब लोग वैक्सीन सेंटर में उमड़ तो रहे हैं।
इन विकासखंड में 100 फीसदी से अधिक टीकाकरण
जिले के आठ विकासखंड में 100 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण हुआ। इस दौरान बहुआ, देवमई और गोपालगंज में सबसे ज्यादा लोगों ने टीका लगवाया। जिनमें बहुआ में 107.67 प्रतिशत, हसवा में 103.85 प्रतिशत, भिटौरा में 101.11 प्रतिशत, तेलियानी में 102 प्रतिशत, खागा में 100.42 प्रतिशत, हथगाम में 103.57 प्रतिशत, देवमई में 107.04 प्रतिशत और गोपालगंज में 104.78 प्रतिशत लोगों ने टीकाकरण करवाया।