लखनऊ: कोरोना के संक्रमण का सबसे ज्यादा संक्रमण का खतरा यूपी और बिहार को बताया गया था। विशेषज्ञों ने दावा किया था कि अधिकांश प्रवासी मजदूर यूपी और बिहार के है। जो लॉकडाउन में जैसे तैसे अपने घरों को वापस आए है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के फैलने की ज्यादा आशंका थी। यूपी में कोरोना की रफ्तार कम होने के साथ वैक्सीनेशन भी काफी तेज रहा है। प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन लगभग 2.23 करोड़ के पास पहुंच गया है।
यूपी में कोरोना के शूरू में तो काफी केस आए। एक समय लगा कि यूपी में संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है।लेकिन यूपी के सीएम ने जरूरी कदम उठाते हुए प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के साथ टीकाकरण पर भी ध्यान दिया। प्रदेश में 31 लाख से अधिक युवाओं को टीका लग चुका है।
यूपी में 24 घंटे में कोरोना के नए 1100 मामले आए है। वहीं कुल एक्टिव केसों की संख्या 17000 है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3.10 लाख टेस्ट किए गए है।
यूपी में आज सरकार ने पूरे प्रदेश में लॉकडाउन हटा लिया है। सिर्फ चार जिलो में ही कोरोना कर्फ्यू जारी है। बाकी सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू को हटा लिया गया है।
अब सिर्फ इन चार जिलों में कोरोना कर्फ्यू रहेगा। इन चार जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में लॉकडाउन हटा दिया गया है।
- मेरठ
- लखनऊ
- सहारनपुर
- गोरखपुर