featured यूपी

लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में लगा कोरोना वैक्सीनेशन कैंप

लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में लगा कोरोना वैक्सीनेशन कैंप

लखनऊ: राजधानी में कोरोना टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए प्रशासन द्वारा कई कदम उठाए गए हैं। अब इस महाभियान को सफल बनाने के लिए धर्म गुरु भी आगे आए हैं। इसी कड़ी में आज लखनऊ स्थित मनकामेश्वर मंदिर परिसर में महंत देव्यागिरी की अगुवाई में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। बता दें कि इस कैंप में 45 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के लोग स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवा कर कोरोना का टीका लगवा सकते हैं।

सोशल साइट्स पर लोगों को किया गया जागरूक

वहीं इस कैंप को लेकर सोशल मीडिया पर जागरूकता अभियान भी चलाया गया जिसके अंतर्गत व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि पर पोस्ट शेयर किया गया और लोगों से इसका लाभ उठाने का आग्रह भी किया गया।

विनायक चतुर्थी के अवसर पर लग रहा कैंप

महंत देव्यागिरी ने बताया है कि ज्येष्ठ माह की विनायक चतुर्थी के शुभ अवसर पर इस टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि, मंदिर परिसर में कोरोना की वैक्सीन का चिकित्सीय शिविर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि, रविवार को मंदिर परिसर में आए भक्तों के साथ-साथ हमने सोशल साइट्स के माध्यम से भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया है।

नागरिकों की सुरक्षा का अहम ढाल है टीकाकरण

वहीं महंत देव्यागिरी ने यह भी बताया कि, मास्क-सैनिटाइजर और दो गज की दूरी के साथ-साथ टीकाकरण नागरिकों की सुरक्षा की अहम ढाल है। साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर पर जागरूकता ही अंकुश लगा सकती है।

वैक्सीन लगवानी जरुरी

महंत ने बताया कि वैक्सीन के माध्यम से निश्चित तौर पर प्राणों की रक्षा संभव है। उन्होंने कहा की अभी बच्चों के लिए वैक्सीन नहीं विकसित हो सकी है, ऐसे में परिवार के जो सदस्य बाहर जाते हैं उन्हें अपने परिवार के बच्चों की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द वैक्सीन लगवानी चाहिए।

सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होगा टीकाकरण

बता दें कि टीकाकरण अभियान मंदिर परिसर में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चिकित्सीय दल की ओर से संचालित किया जाएगा। इसमें प्रथम चरण में 45 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा।

Related posts

देश की कसौटी पर खरा उतरना भाजपा का काम, राष्ट्रपति ने खींचा विकास का खाका

bharatkhabar

विक्ट्री डे के बीच रूस किसका देगा साथ भारत या चीन? लाइव अपडेट..

Mamta Gautam

ज्ञान कुंभ का आयोजन रहा सफल, उच्च शिक्षा में नए आयाम गढ़ेगा उत्तराखंड

mahesh yadav