featured देश हेल्थ

कोरोना अपडेट : देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में सामने आए 58,097 नए केस

arg covid testing कोरोना अपडेट : देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में सामने आए 58,097 नए केस

कोरोना अपडेट || भारत में एक बार कोरोना कि रफ्तार बेकाबू होती दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 58,389 नए मामले सामने आए है। जबकि इस दौरान देशभर में 15,389 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,43,21,803 हो गई है। वही इस दौरान 534 लोगों की मौत हो गई है।

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले

मौजूदा समय में भारत में कोविड की सक्रिय मामलों की संख्या 2,14,004 हो गई है इसी के साथ देश में साप्ताहिक संक्रमण दर 2.05 और दैनिक संक्रमण दर 3.24 फीसदी होगी है। 

वही ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 1,47,72,08,846 पर पहुंच चुका है।

वहीं देश में बीते 24 घंटे में कुल 12,50,837 टेस्ट किए गए हैं। इसी के साथ ही भारत में अब तक 67.78 करोड़ से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं।

राज्य में कोरोना की क्या है स्थिति

अन्य राज्यों की बात करें तो बीते 24 घंटे में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं यहां कोरोनावायरस के 18,466 नए मामले सामने आए है। वही दिल्ली में 5481, उत्तर प्रदेश में 992, पश्चिम बंगाल में 9073, उत्तराखंड में 310, कर्नाटक में 2479, केरल में 3640, गुजरात में 2265, हिमाचल में 260 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं।

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में सामने आए 18466 केस

महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को कोरोनावायरस के 18466 नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं प्रदेश में ओमिक्रोन मामलों की कुल संख्या 653 पहुंच चुकी है हालांकि इनमें से 259 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मुंबई की बात करें तो बीते 24 घंटे में 10860 नए मामले सामने आए जिनमें से 2 लोगों की मौत हो गई है।

दिल्ली सामने आए 5,481 नए मामले 

जारी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को कोरोनावायरस के 5,481 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वही तीन लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 14889 हो गई है। वही दिल्ली का मौजूदा संक्रमण दर 8.37 फीसदी पर पहुंच गया है। 

Related posts

काशी में प्रियंका गांधी बोलीं- जो संत रविदास ने सिखाया वही सच्चा धर्म

Shailendra Singh

अगर चाहते हैं बेहतर करियर, तो अपना लें कामयाबी के कुछ टिप्स

pratiyush chaubey

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने नागरिकों एवं राजनीतिक दलों से किया आग्रह, त्योहारों के दौरान भीड़ से बचें

Nitin Gupta