featured देश

कोरोना से फिर हाहाकार, 24 घंटे में 60 हजार के करीब बीमार

corona virus new strain कोरोना से फिर हाहाकार, 24 घंटे में 60 हजार के करीब बीमार

देश में एकबार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित करीब 59 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं 250 से ज्यादा लोग कल इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि 32 हजार 987 मरीज कल ठीक भी हुए हैं, जिसके साथ ही देश में कुल सही हुए लोगों की संख्या 1 करोड़ 12 लाख 64 हजार 637 पहुंच गई है। वहीं देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ 18 लाख 46 हजार 652 हो गए हैं।

सुधर रहा रिकवरी रेट

कोरोना वैक्सीन आने के बाद से देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। देश में अब कोरोना के एक्टिव केस 4 लाख 21 हजार 66 बचे हैं, और रिकवरी रेट तेजी से सुधर रहा है। जहां अबतक 1 करोड़ 12 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं…

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है, जहां से 60 फीसदी से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, करीब 75 फीसदी एक्टिव केस सिर्फ तीन राज्य महाराष्ट्र, पंजाब और केरल में हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 36 हजार नए केस सामने आए हैं।

वहीं अकेले मुंबई में कोरोना के 5 हजार 500 से ज्यादा केस आए हैं, जो एक दिन में अबतक के सबसे ज्यादा केस हैं जबकि 47 लोगों की मौत हुई है। अब राज्य में कुल मामलों की संख्या 26 लाख के पार हो गई है. जबकि अबतक कुल 22 लाख 83 हजार से ज्यादा लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं अब 2 लाख 62 हजार 685 लोगों का इलाज चल रहा है।

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा खतरा

वहीं राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1500 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं, जबकि 5 लोगों की मौत हुई है। बता दें साल 2021 में दिल्ली में एक दिन में ये अबतक के सबसे ज्यादा केस हैं। जहां चिंता की बात ये है कि दिल्ली में हर रोज केस 1000 से ऊपर जा रहे हैं।

सरकारों ने शुरू की तैयारी

कोरोना वायरस के खिलाफ एकबार फिर राज्यों ने व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। 29 मार्च को होली का त्यौहार है जिसे लेकर तमाम राज्य सरकारों ने होली के सार्वजनिक समारोहों पर पाबंदी लगा दी है।

Related posts

कोरोना संकट: लगातार तीसरे दिन 18 हजार से ज्यादा नए केस, 97 लोगों की गई जान

Saurabh

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद घर पहुंचे कर्ण शर्मा, मां के दरबार भी गए

Rani Naqvi

मेरठ के देहात क्षेत्र में तेंदुए का आतंक, वीडियो वायरल होने से घरों में दुबके लोग

Aditya Mishra