featured देश हेल्थ

Corona Update In India: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4575 केस दर्ज, 145 लोगों की मौत

यूपी में मिले सात नए कोरोना मरीज, जानिए सक्रिय मामलों की संख्‍या  

Corona Update in India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामलों में आज भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4 हजार 575 नए केस सामने आए हैं और 145 लोगों की मौत हो गई। कल 3 हजार 993 मामले और 108 मौतें दर्ज की गई थीं।

एक्टिव केस घटकर 46 हजार 962 हुए
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 59 हजार 442 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 15 हजार 335 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 13 हजार 566 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अबतक करीब 179 करोड़ खुराक दी गईं
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की करीब 179 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं। कल 18 लाख 69 हजार 103 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 179 करोड़ 33 लाख 99 हजार 555 डोज़ दी जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें :-

Uttarakhand Election 2022 Result Live Updates: BJP= 44, INC = 20, OTH= 04, AAP=01 (रुझान)

Related posts

योग दिवस के मौके पर सीएम योगी ने राजनाथ सिंह संग किया योग, कहा मजहब से ना जोड़े योग

mohini kushwaha

Ind vs Aus: खराब मौसम ने डाला मैच में खलल, तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 236/6

Ankit Tripathi

Corona Case In Rajasthan: राजस्थान में मिले कोरोना के 9771 नए केस, 22 मरीजों की हुई मौत

Rahul