featured देश

कोरोना अपेडट: नए मामलों में आई मामूली गिरावट, पांचवें दिन 16 हजार से कम केस

corona virus in india कोरोना अपेडट: नए मामलों में आई मामूली गिरावट, पांचवें दिन 16 हजार से कम केस

नई दिल्ली: देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना का लगातार ग्राफ बढ़ता जा रहा था। हालांकि सोमवार को नए मामलों में मामूली सी गिरावट दर्ज की गई है। देश में पांचवें दिन 16 हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में 15 हजार 510 नए मामले सामने आए हैं। और 11 हजार 288 लोग कोरोना का मात देकर ठीक भी हुए है। हालांकि इस बीच 106 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है।

1 करोड़ 10 लाख से ज्यादा संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 10 लाख 96 हजार 731 पहुंच गई है। तो वहीं एक करोड़ 7 लाख 86 हजार 457 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं। देश में अब तक कुल 1 लाख 57 हजार 157 लोगों की जान भी जा चुकी है। एक्टिव केस में भी इजाफा देखा जा रहा है। डेढ लाख के पार पहुंच गए हैं। देश में अब एक्टिव केस एक लाख 68 हजार 627 पहुंच गई है।

करीब 22 करोड़ सैंपल हुए टेस्ट

भारतीय अनुसंधान आयुर्विज्ञान परिषद के ताजा जारी आंकड़ों के अनुसार देश 21 करोड़ 68 लाख 58 हजार 774 लोगों को सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। जिसमें से 28 फरवरी को 6 लाख 27 हजार 668 लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए हैं।

करीब डेढ करोड़ को लगा टीका

देश में वैक्सीनेशन का काम जोरों पर जारी है। देश में अब तक एक करोड़ 43 लाख 1 हजार 266 कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया जा चुका है। टीका लगवाने वाले लोगों में देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। सोमवार को पीएम मोदी ने दिल्ली के AIIMS में टीका लगवाया

एक्टिव केस में 13वें नंबर पर भारत

भारत एक्टिव केस के मामले में 13वें नंबर पर आ चुका है। तो वहीं संक्रमितों के मामले में अमेरिका ब्राजील के बाद भारत तीसरे नबंर पर है। हालांकि मौत के मामले में भारत अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद चौथे स्थान पर है। दुनिया में रिकवरी रेट के मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है तो भारत दूसरे नंबर पर है। देश में 97 फीसदी से ऊपर रिकवरी रेट है।

Related posts

सत्यदेव नारायण आर्य बने हरियाणा के 17वें राज्यपाल

rituraj

जयललिता की तबियत में सुधार, जल्द ही मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

shipra saxena

मध्यप्रदेशः जेल मंत्री बाला बच्चन ने पुलिस व्यवस्थाओं में कसावट लाने के दिये निर्देश

mahesh yadav