Breaking News featured देश

देश में कोरोना-पिछले 24 घंटे के कोरोना के आकड़े जारी

देश में कोरोना के आकड़े

दिल्ली: देश में कोरोना के संक्रमण में लगातार गिरावट जारी है। कोरोना की दूसरी वेव अब देश में धीम पड़ चुकी है। देश और सभी राज्यों ने कोरोना कर्फ्यू में भी राहत देनी शुरू कर दी है।

आज के आकड़ों में भी गिरावट देखने को मिली

देश में जहां महीने भर पहले संक्रमित लोगों की संख्या दो से चार लाख की बीच थी तो वही अब इसकी चेन टूटनी शूरू होगई है। पिछले 24 घंटों के आकड़ों की बात करें तो देश में 58,419 केस ही मिले जबकी कोरोना से 1576 लोगों की मौत हो गई है।देश में कोरोना के एक्टिव केस 60 हजार से कम है। देश में वैक्सीनेशन का

पिछले 24 घंटे के कोरोना आकड़े
  • आकड़ा 27,66,93,572 पहुंच चुका है।
  • देश में जारी कोरोना के आकड़े
  • 24 घंटे में कोरोना के आकेड़े 58,419
  • 24 घंट में 1576 लोगों की मौत
  • 81 दिनों बाद 60,000 से कम हुए एक्टिव केस
  • देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 27,66,93,572
 दूसरी लहर कमजोर पर तीसरी लहर का खतरा

देश में कोरोना की दूसरी लहर तो कम पड़ गई है। लेकिन मुश्किले अभी कम नहीं हुई है। कल एक टीवी चैनल में एम्स चीफ डॉक्टर गुलेरिया ने तीसरी वेव पर चिंता जाहिर की है। गुलेरिया ने कहा है कि आने वाले चार से पांच हफ्तों में देश पर कोरोना की तीसरी वेव का अटैक हो सकता है।

तीसरी लहर के अटैक पर हम असहाय-गुलेरिया

कोरोना की तीसरी वेव पर हम कुछ नहीं कर सकते है। अगर तीसरी वेव आती है तो यह चिंता जनक होगा। हमें अभी अपनी तैयारियां तेज करनी होगी। देश में टीकाकरण की रफ्तार को और तेज करना होगा। ताकि तीसरी वेव आने तक हम लोगों को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन लगा चुके हो। यह ही एक मात्र बचाव का तरीका है।

देश और राज्य पहले से सतर्क

कोरोना को लेकर देश और राज्यों की सरकारें पहले से सतर्क है। यूपी के सीएम योगी ने तीसरी लहर से निपटने के लिए कई ऑक्सीजन प्लांट की शुरूआत की है। अस्पतालों का भी सीएम योगी लगातार निरीक्षण कर रहे है।

Related posts

किसान आंदोलनः सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, जानें लोहड़ी को लेकर क्या है किसानों की योजना

Aman Sharma

स्नातक के किसी एकल विषय की तीन वर्षों की परीक्षा एक ही वर्ष में देने की सुविधा समाप्त

bharatkhabar

भाजपा किसान मोर्चे ने राजस्थान में कर्ज माफी पर आंदोलन की दी चेतावनी

Rani Naqvi