featured धर्म हेल्थ

दिल्ली में बढ़ा कोरोना का खतरा, लगातार दूसरे दिन 500 से अधिक मामले, संक्रमण दर 7% के पार

113217857 1 दिल्ली में बढ़ा कोरोना का खतरा, लगातार दूसरे दिन 500 से अधिक मामले, संक्रमण दर 7% के पार

वैश्विक स्तर के साथ भारत में भी कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 501 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर 7.72% हो गई है। आपको बता दें इससे पहले रविवार को दिल्ली में 517 नए मामले दर्ज किए गए थे।

11 सप्ताह बाद फिर बढ़े कोरोना के केस

देश में लगातार 11 सप्ताह तक कोरोनावायरस में गिरावट के बाद पिछले सप्ताह कोरोना के मामलों में 35 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 11 से 17 अप्रैल के बीच में कोरोनावायरस के 6610 मामले दर्ज किए गए हैं। 

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कुछ दिनों पहले एक बयान जारी करते हुए कहा था कि कोरोना का खतरा अभी भी खत्म नहीं हुआ है। लोगों को सुरक्षित रहने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन और अमेरिका में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर पांच राज्यों में चेतावनी भी जारी की थी। 

चीन साउथ कोरिया समेत कई देशों में बढ़ा रहा है कोरोना

मौजूदा दौर में साउथ कोरिया, जर्मनी, फ्रांस, वियतनाम, इटली, चीन, अमेरिका में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। कोरोना की ताजा नई लहर के पीछे स्टेल्थ ओमिक्रॉन’ को बताया जा रहा है। ‘स्टेल्थ ओमिक्रॉन’ ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट BA.2 को और XE वैरिएंट के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। 

Related posts

अगणित बलिदानों से देश को आजादी मिली : स्वतंत्रदेव सिंह

Shailendra Singh

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर बोली कंगना, कहा- पंजाब को आतंकी गतिविधियों का बन रहा अड्डा

Rahul

जयललिता की मौत को लेकर दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

Rahul srivastava