featured खेल

कोरोना ने बिगाड़ा खेल, IPL के बाद अब T20 वर्ल्ड कप भी UAE में !

IPL फेज 2 नहीं खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों पर कार्रवाई करेगा BCCI, सितंबर से UAE में होगा IPL2021

अक्टूबर-नवंबर में देश में होने वाले T20 वर्ल्ड कप का आयोजन अब UAE और ओमान में करने की तैयारी की जा रही है। BCCI ने देश में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए ICC को आंतरिक रूप से इसकी तैयारी शुरू करने की सूचना दे दी है। बता दें भारत से बाहर वर्ल्ड कप कराने के लिए UAE हमेशा से पहली पसंद है।

UAE के साथ अब ओमान को भी मेजबानी

UAE के साथ अब ओमान को भी मेजबान देश के तौर पर जोड़ा जाएगा। जिसके तहत T20 वर्ल्ड कप के मैच UAE के 3 शहरों आबूधाबी, दुबई और शारजाह और ओमान की राजधानी मस्कट में मैच होंगे। BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि ICC बोर्ड की बैठक के दौरान BCCI ने वर्ल्ड कप पर कोई अंतिम फैसला लेने के लिए 4 हफ्तों का समय मांगा। हालांकि उसने ICC से कहा है कि उसे टूर्नामेंट के यूएई और ओमान में आयोजन पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वह मेजबानी का अधिकार अपने पास रखना चाहता है।

T20 वर्ल्ड कप में इस बार 16 टीमें खेलेंगी

बता दें कि T20 वर्ल्ड कप में इस बार 16 टीमें खेलेंगी, जिसमें ओमान भी शामिल है। बताया गया कि ओमान को खासतौर पर वर्ल्ड कप के पहले दौर के मैचों के लिए मेजबान के तौर पर रखा गया है। ताकि IPL के बाकी बचे 31 मैच के आयोजन के बाद UAE के तीनों मैदान को तरोताजा होने के लिए समय मिल सके। उन्होंने कहा अगर IPL 10 अक्टूबर तक खत्म होता है, तो UAE में T20 वर्ल्ड कप के मैचों को नवंबर से शुरू किया जा सकता है।

‘पहले हफ्ते के मुकाबले ओमान में होंगे’

पहले हफ्ते के मुकाबले ओमान में खेले जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक ICC का कहना है कि भारत समय काटने की कोशिश कर रहा है। नवंबर में हालात कैसे होंगे इसका अंदाजा लगाना अभी मुश्किल है। और अगर तीसरी लहर आती है तो अक्टूबर के बारे में अभी से कैसे अनुमान लगा सकते हैं।

‘विदेशी खिलाड़ी भारत आने का जोखिम नहीं लेंगे’

अधिकारी ने कहा कि इस मामले में सवाल यह है कि अगर BCCI सितंबर में आठ टीमों के IPLको कराने में झिझक रहा है, तो 1 महीने के अंदर देश में 16 टीमों की मेजबानी कैसे कर सकता है। एक और बड़ा सवाल यह है कि अगर स्थिति में सुधार नहीं आया तो कितने विदेशी खिलाड़ी भारत आने का जोखिम लेना चाहेंगे।

‘UAE में ही T-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार होंगे खिलाड़ी’

ICC के एक अधिकारी ने कहा कि खिलाड़ी IPL खेलने के लिए UAE आएंगे और वहीं पर T-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार भी होंगे। यह 16 देशों का टूर्नामेंट है, और अगर किसी एक टीम के बायो बबल में कोरोना के मामले आ गए तो IPL की तरह ये नहीं होगा। टीमों के पास 14-15 खिलाड़ियों के बाहर चयन का विकल्प नहीं होगा।

Related posts

अमेठी में अपनों को और करीब लाने में जुटीं हैं प्रियंका गांधी, देखें कैसे कर रहीहं हैं प्रचार

bharatkhabar

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर टीकाकरण का बना नया रिकॉर्ड, मात्र 6 घंटे में दी गई एक करोड़ डोज

Neetu Rajbhar

किम कार्दश‍ियन के पति ने अगर अमेरिका का चुनाव लड़ा तो टूट जाएगी शादी..

Rozy Ali