featured देश राज्य

कोरोना संकट: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, इन राज्यों से आने वाले यात्रियों को दिखानी निगेटिव रिपोर्ट होगी

देश में कोरोना

नई दिल्ली: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने पांच राज्यों से आने वाले यात्रियों को कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है। बतादें कि बीते दिनों में कुछ राज्यों में कोरोना का संक्रमण बढ़ा है। जिसके कारण दिल्ली सरकार ने यह अहम कदम उठाया है।

इन राज्यों को दिखानी होगी रिपोर्ट

केजरीवाल सरकार ने महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब से आने वाले लोगों को निगेटिव RT-PCR दिखाने पर ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी। इन पांच राज्यों के नोडल ऑफिसर से कहा जाएगा कि वह अपने यहां से दिल्ली जा रहे लोगों की 72 घंटे तक पुरानी नेगटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट सुनिश्चित करें उसके बाद ही दिल्ली की तरफ प्रस्थान करने दें.

इन यात्रियों पर लागू होगा फैसला

सरकार का आदेश फ्लाइट, ट्रेन और बस में सफर करने वाले यात्रियों पर लागू होगा। जबकि निजी वाहनों से दिल्ली आने वाले यात्री इस प्रक्रिया से बाहर रहेंगे। बताया जा रहा है कि, यह आदेश 26 फरवरी यानिकी शुक्रवार की आधी रात से लेकर 15 मार्च दोपहर 12:00 बजे तक लागू रहेगा.

फिर बढ़े कोरोना के मामले

कल के मुताबिक देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार को देश मे 13 हजार 742 नए केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 14 हजार 37 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। तो वहीं पिछले 24 घंटे में 104 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में अब संक्रमितों को संख्या 1 करोड़ 10 लाख 30 हजार 176 पहुंच गई है। तो 1 करोड़ 7 लाख 26 हजार 702 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

1 लाख 56 हजार से अधिक मौत

देश में कोरोना से 1 लाख 56 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। तो वहीं देश में एक्टिव केस की बात करें तो अब 1 लाख 46 हजार 907 एक्टिव मामले रह गए हैं। देश में अब तक 1 करोड़ 21 लाख 65 हजार 598 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

दिल्ली में कोरोना के मामले

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6 लाख 38 हजार 28 हो गई है। इनमें से 10 हजार 901 मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि 6 लाख 26 हजार 86 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। दिल्ली में 1 हजार 41 एक्टिव केस बचे हैं। तो वहीं 1 करोड़ 20 लाख लोगों का टेस्ट किया जा चुका है।

Related posts

यूपी में दरिंदगी की सारी हदें पार, गैंगरेप कर पिलाया यूरिया बनाई वीडियो

Pradeep sharma

पीएम मोदी ने लिया बलूचिस्तान का नाम, पाकिस्तान फिर बौखलाया

bharatkhabar

महापौर ने संचारी रोग नियंत्रण रथों को दिखाई हरी झंडी

Shailendra Singh