featured यूपी

यूपी: बीते 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिविटी दर धड़ाम, मिले इतने संक्रमित   

यूपी: बीते 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिविटी दर धड़ाम, मिले इतने संक्रमित   

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 के साथ बैठक की और आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5,491 लोग हुए डिस्‍चार्ज
मुख्‍यमंत्री योगी ने बैठक में कहा कि, कोरोना महामारी से प्रदेश को सुरक्षित रखने की दिशा में लगातार किए जा रहे प्रयासों के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। देश में सबसे ज्यादा कोविड टेस्ट करने वाले उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल के 03 लाख 10 हजार 783 मरीजों की पीक की स्थिति के सापेक्ष एक माह में 88.1 फीसदी की गिरावट हो गई है।

प्रदेश में कोरोना के 37,044 एक्टिव केस

उन्‍होंने कहा कि, वर्तमान में 37,044 कोरोना केस एक्टिव हैं। हमारी रिकवरी दर 96.6% हो गई है। बीते 24 घंटे में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर मात्र 0.5 फीसदी रही। जिस प्रदेश के बारे में विशेषज्ञों ने आशंका व्यक्त की थी कि यहां मई में हर दिन एक लाख से अधिक नए कोरोना मरीज सामने आएंगे, वहां बीते 24 घंटो में 1,497 मरीज पाए गए हैं।

बैठक में बताया गया कि, दैनिक मरीजों की यह संख्या 24 अप्रैल को आये 38,055 मरीजों की पीक स्थिति के सापेक्ष 36 हजार से अधिक की कमी आ चुकी है। बीते 24 घंटों में 5,491 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इस तरह अब तक कुल 16 लाख 37 हजार 944 प्रदेशवासी कोरोना से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

यूपी में सर्वाधिक कोविड टेस्‍ट

वहीं, सूबे के मुखिया ने कहा कि ‘ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट’ की नीति के अनुरूप उत्तर प्रदेश की नीति के संतोषप्रद परिणाम मिल रहे हैं। बीते 24 घंटों में 03 लाख 12 हजार 677 टेस्ट हुए, इसमें 1.42 लाख सैम्पल आरटी-पीसीआर माध्यम से जांचे गए। उत्तर प्रदेश सर्वाधिक कोविड टेस्ट करने वाला राज्य है। अब तक यहां 04 करोड़ 94 लाख 09 हजार 446 सैम्पल की टेस्टिंग हुई है।

Related posts

लखीमपुर खीरी घटना को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, अपराधिक घटनाओं को लेकर योगी सरकार को घेरा

Rani Naqvi

11वें दिन फिल्म संजू के कलेक्शन ने खोले 300करोड़ के क्लब के दरवाजे, बनाएं नए रिकॉर्ड

mohini kushwaha

खेल के क्षेत्र में उत्तराखंड को आगे लाने के लिए इन्फ्रास्टक्चर की तैयारी पर जोर

piyush shukla