featured देश

CORONA: कल से बंगाल में स्कूल-कॉलेज, पार्क और सैलून बंद, 50% कैपेसिटी से चलेंगी लोकल ट्रेनें

स्कूल

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते बंगाल सरकार ने 3 जनवरी यानि कल से सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़े

जम्मू-कश्मीर : केरन में घुसपैठ की कोशिश में पाकिस्‍तानी आतंकी ढेर, AK-47 राइफल और 7 ग्रेनेड बरामद

इनमें स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, चिड़ियाघर, एंटरटेनमेंट पार्क शामिल हैं। सभी सरकारी और निजी दफ्तर 50% क्षमता के साथ चलेंगे। सभी प्रशासनिक बैठकें वर्चुअल होंगी।

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले

बंगाल में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं । जिसके चलते कार्यालयों को 50 फीसद कार्यबल के साथ काम करने की अनुमति दी गई है। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति दी गई है। लोकल ट्रेनें सोमवार से 50 फीसद क्षमता के साथ शाम सात बजे तक चलेंगी। पार्लर, जिम बंद रहेंगे।

coronavirus 8 scaled e1604638810593 CORONA: कल से बंगाल में स्कूल-कॉलेज, पार्क और सैलून बंद, 50% कैपेसिटी से चलेंगी लोकल ट्रेनें

रविवार को यह जानकारी पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने दी। पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने कहा कि पश्चिम बंगाल दिल्ली और मुंबई से सप्ताह में केवल दो बार उड़ानें संचालित करेगा, जो सोमवार और मंगलवार को 5 जनवरी से होगी।

corona CORONA: कल से बंगाल में स्कूल-कॉलेज, पार्क और सैलून बंद, 50% कैपेसिटी से चलेंगी लोकल ट्रेनें
आपको बता दे कि क्रिसमस के बाद से बंगाल में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहें हैं । स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार शनिवार को इस वायरस के चलते नौ लोगों की जान गई है । जबकि शुक्रवार को सात लोगों की मौत हुई थी। राज्य में अबतक कुल 19,773 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके है। वहीं, नए मामलों में वृद्धि के साथ राज्य की संक्रमण दर बढ़कर 12.07 प्रतिशत हो गई है जो शुक्रवार को 8.46 प्रतिशत जबकि गुरुवार को यह 5.47 प्रतिशत थी।

corona 1 CORONA: कल से बंगाल में स्कूल-कॉलेज, पार्क और सैलून बंद, 50% कैपेसिटी से चलेंगी लोकल ट्रेनें

पिछले 24 घंटे के दौरान 37,542 नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 4,512 नए मामले आए हैं। वहीं, शुक्रवार को 40,813 नमूनों की जांच हुई थी जिनमें 3,451 नए मामले आए थे। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में एक्टिव केस की कुल संख्या बढ़कर 13,300 हो गई है।

 

Related posts

मशहूर शायर वसीम बरेलवी ने बढ़ाया मदद का हाथ, 50 लाख रुपए की दी मदद

Aditya Mishra

खुलासा: राजीव को राजनीति में लाने के लिए इंदिरा ने ली थी ओशो की मदद

Breaking News

अन्‍त्‍योदय के फार्मूले से यूपी फतह करेगी भाजपा

Shailendra Singh