featured देश

तीसरी लहर की आहट के बीच 5वीं वैक्सीन को मंजूरी, एक खुराक ही होगी कोरोना पर असरदार

मेगा

भारत में कोरोना की सिंगल डोज़ वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। अमेरिकी वैक्सीन निर्माता कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की इस वैक्सीन की एक ही खुराक कोरोना के खिलाफ काफी है।

तीसरी लहर की आहट के बीच 5वीं वैक्सीन को मंजूरी

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार अब किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती। ऐसे में वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए वैक्सीन की मात्रा भी बढ़ाई जा रही है। वहीं देश में कोरोना को हराने के लिए एक और वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है। अमेरिकी वैक्सीन निर्माता कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंग्ल डोज वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही अब भारत में 5 वैक्सीन उपयोग में लाई जाएंगी। जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन सिंगल डोज वैक्सीन है। मतलब इसकी एक खुराक ही लगाई जाएगी। देश में यह पहली वैक्सीन होगी जिसकी सिंगल डोज के इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

सिंगल खुराक वाली वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दिए जाने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था “भारत ने अपनी वैक्सीन बास्केट का किया विस्तार! जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वाली कोविड वैक्सीन को भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी गई है। अब भारत के पास 5 EUA टीके हैं। ये कोरोना के खिलाफ हमारे देश की लड़ाई को और तेज करेगा’।

जॉनसन एंड जॉनसन ने मांगी थी अनुमति

दरअसल 5 अगस्त को अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने अपनी वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए भारत सरकार से अनुमति मांगी थी। जिसके बाद अब इस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मिल चुकी है। अब भारत में पाच कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत मिल गई हैं। जिनमें कोविशील्ड, कोवैक्सीन, स्पूतनिक वी, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन शामिल है।

Related posts

सिग्नेचर ब्रिज विवाद: आप विधायक अमानतुल्ला सहित तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज

mahesh yadav

सीएम योगी का बयान, कहा- हमारे लिए हर नागरिक का जीवन महत्वपूर्ण

Aman Sharma

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले त्रिपुरा के राज्यपाल, प्रदूषण के नाम पर ये हिंदुओं की चिता जलाने पर भी लगा देंगे बैन

Breaking News