featured देश

कोरोना की तेज रफ्तार ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा केस आए

coronavirus 1584661645 saura कोरोना की तेज रफ्तार ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा केस आए

देश में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर अब सबको डराने लगी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 1 लाख 3 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं 478 लोग कल इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। जिसके बाद देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 7 लाख से ज्यादा हो गई है।

हालांकि थोड़ी राहत की बात ये है कि 60 हजार से ज्यादा मरीज कल ठीक भी हुए हैं, जिसके साथ देश में कुल सही हुए लोगों की संख्या 1 करोड़ 16 लाख 82 से ज्यादा पहुंच गई है। वहीं देश में कोरोना के कुल मामले 1 करोड़ 25 लाख 89 हजार 067 हो गए हैं।

एक्टिव केस 7 लाख से ज्यादा

लोगों को उम्मीद थी की कोरोना वैक्सीन आने के बाद से देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ेगी। लेकिन कोरोना के दूसरे स्ट्रेन ने इस वक्त बेकाबू रफ्तार पकड़ रखी है। देश में अब कोरोना के एक्टिव केस 7 लाख 41 हजार 830 बचे हैं, जबकि 1 करोड़ 16 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं…वहीं कोरोना से अबतक मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 65 हजार 101 हो गया है।

महाराष्ट्र में हालात बेकाबू

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है, जहां से 70 फीसदी से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 57 हजार से ज्यादा केस सामने आए, और 222 लोगों की मौत हो गई। वहीं अकेले मुंबई में कोरोना के 11 हजार 206 नए केस आए हैं, जो एक दिन में अबतक के सबसे ज्यादा केस हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 30 लाख के पार हो गई है। जबकि अबतक 25 लाख 22 हजार से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं अभी 4 लाख 30 हजार 503 लोगों का इलाज चल रहा है।

शॉपिंग मॉल 30 अप्रैल तक बंद

आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों मेडिकल स्टोर और किराना दुकानों के अलावा सभी अन्य दुकानें, बाजार और शॉपिंग मॉल 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे। ये सभी नए प्रतिबंध आज रात 8 बजे से प्रभावी होंगे। वहीं बैंकिंग, शेयर बाजार, बीमा, दवा और मेडिक्लेम क्षेत्र को छोड़कर इन प्रतिबंधों के तहत सभी प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे।

दिल्ली में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4,033 नए केस सामने आए हैं, जबकि 21 लोगों की मौत हुई है। बता दें साल 2021 में दिल्ली में एक दिन में ये अबतक के सबसे ज्यादा केस हैं। जहां चिंता की बात ये है कि दिल्ली में हर रोज केस 1000 से ऊपर जा रहे हैं। राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 6,76,414 हो गए और मृतकों की संख्या 11,081 हो गई।

Related posts

पुरुष और महिला पायलट भिड़े, विमान नाले में गिरा, जानें क्या थी वजह

bharatkhabar

UP Election 2022: यूपी में कल 59 सीटों पर तीसरे चरण का चुनाव, इन विधानसभा क्षेत्रों में होगा मतदान, करहल की सीट पर रहेगी सबकी नजर

Rahul

27 अक्टूबर 2021 का राशिफल : मिथुन राशि में चंद्रमा करेगा गोचर, जानिए आज सभी राशियों का राशिफल

Neetu Rajbhar