Breaking News featured देश राज्य

कांग्रेस नेता व सांसद एच बसंत कुमार की कोरोना ने लेली जान

h basant kumar congress leader कांग्रेस नेता व सांसद एच बसंत कुमार की कोरोना ने लेली जान
  • कन्याकुमारी से सांसद 70 वर्षीय कांग्रेस नेता एच बसंत कुमार रह चुके हैं दो बार विधायक
  • अपोलो अस्पताल के ग्रीम्स रोड स्थित केंद्र में चल रहा था सांसद का इलाज

भारत खबर || नई दिल्ली

कोरोना के चलते तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सांसद 70 वर्षीय नेता एच बसंत कुमार ( H Basant Kumar ) की मौत हो गई है। कांग्रेस ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी शेयर की है। अपोलो अस्पताल के निदेशक डॉ. आर के वेंकटसलाम ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उन्हें निमोनिया की गंभीर बीमारी है जिसका इलाज आईसीयू में चल रहा था मगर बचाया नहीं जा सका।

दो बार विधायक भी रह चुके हैं Congress नेता एच बसंत कुमार

आपको बता दें कि तमिलनाडु से पहली बार सांसद बने वसंतकुमार पूर्व में दो बार विधायक भी रह चुके हैं। यहां अपोलो अस्पताल के ग्रीम्स रोड स्थित केंद्र में उनका इलाज हो रहा था। उनके निधन पर राहुल गांधी सोनिया गांधी समेत तमाम वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने दुख प्रकट किया है और उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की है।

आपको बता दें कि कर्नाटक के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं और अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने एक ट्वीट में कहा, ‘ ‘एच डी रेवन्ना कोरोना वायरस से संक्रमित. मैं प्रार्थना करता हूं कि वह स्वस्थ हो जाएं और दोबारा लोगों की सेवा करने के लिए आएं

जद(एस) सूत्रों के अनुसार उनकी सुरक्षा में तैनात चार पुलिसकर्मी पहले संक्रमित हुए थे. और इसके बाद वह जांच के लिए गए लेकिन उनके संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी। हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के बेटे में भी लक्षण दिखे थे और जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। कर्नाटक में मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और उनके तीन मंत्रियों समेत कांग्रेस नेता सिद्धरमैया और डी के शिवकुमार इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

Related posts

डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज भारत में स्पूतनिक वी के तीसरे फेज का करेगी परीक्षण

Trinath Mishra

शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट पर भड़के सुशील मोदी, इशारों में कहा गद्दार

Srishti vishwakarma

पेट की समस्या से लेकर कैंसर जैसी हर बीमारी को दूर करता है ये आयुर्वेदिक चाय, जाने फायदें

mohini kushwaha