featured देश राज्य

कोरोना फिर पसार रहा पांव, कई राज्यों के हालात खराब, महाराष्ट्र के 9 जिलों में नाइट कर्फ्यू

कोरोना

नई दिल्ली: नए साल के शुरुआत होते ही लगा रहा था पुराने साल के साथ कोरोना चल जाएगा। साल 2021 की शुरुआत में केस भी कम सामने आ रहे थे।

एक समय ऐसा था जब 9 हजार से 11 हजार के बीच रोज संक्रमण के मामले आ रहे थे। जबकि 10 हजार से ज्यादा लोग रोजाना कोरोना को मात देकर ठीक हो रहे थे। लेकिन मार्च आते-आते एक बार फिर कोरोना ने अपना पुराना रूप दिखाना शुरू कर दिया है।

हालात ऐसे बेकाबू होते जा रहे है, जैसा कि पिछले साल हुआ था। गुरुवार को देश में 35 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए जो इस साल के सबसे ज्यादा मामले हैं। इसके अलावा मौत भी 172 लोगों की हुई। लेकिन देश में सबसे ज्यादा हालात महाराष्ट्र के खराब हैं। जहां पर हर रोज नए रिकॉर्ड टूट रहे हैं।

इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा केस

महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25 हजार 833 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा है। नए मरीजों को मिलाकर राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 23 लाख 96 हजार 340 हो गई है। अब तक 53 हजार 138 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

महाराष्ट्र के 9 शहरों में नाइट कर्फ्यू?

महाराष्ट्र में कोरोना का दूसरी लहर शुरू होने के बाद राज्य सरकार ने सतर्क हो गई है। जिसके कारण राज्य के कुछ जिलों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू फिर लौट आया है। हालात पहले जैसे ना बने इसलिए जिन 9 शहरों में संक्रमण ज्यादा है वहां पर नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इनमें से पुणे, नागपुर, नाशिक, मुंबई, औरंगाबाद, नांदेड, जलगांव, अमरावती, थाने समेत 9 शहर शामिल हैं। देश में जो केस सामने आ रहे हैं उनमें से 65 फीसदी हिस्सा सिर्फ महाराष्ट्र का है।

ये राज्य भी कोरोना की चपेट में?

महाराष्ट्र के अलावा, पंजाब, राजस्थान, केरल, मध्य प्रदेश गुजरात और तमिलनाडु में भी कोरोना फिर से रफ्तार पकड़ रहा है। उधर मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके अलावा जबलपुर ग्वालियर, छिंदवाड़ा समेत 8 शहरों में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

Related posts

पीएम ने फुंका गुजरात में बिगुल, कांग्रेस को जमकर सुनाई खरी-खोटी

Breaking News

शौचालय निर्माण के प्रति महिलाओं का संकल्प सराहनीय: पीएम मोदी

Rani Naqvi

PRSI के पदाधिकारियों ने कि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से भेंट, नई शिक्षा नीति को लेकर हुई चर्चा

Aman Sharma