featured देश

मेरठ में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमितों का अकड़ा, नया मामला सामने आने से मची सनसनी..

new 1 मेरठ में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमितों का अकड़ा, नया मामला सामने आने से मची सनसनी..

दुनिया के साथ-साथ देश में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 30 हजार को पार कर चुकी है और मरने वालों का आंकड़ा 1 हजार पार कर चुका है। वहीं ठीक होने वालों की संख्या 6 हजार के पार बताई जा रही है।

corona 1 1 मेरठ में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमितों का अकड़ा, नया मामला सामने आने से मची सनसनी..
जैसे-जैस वक्त बढ़ रहा है वैसे-वैसे कोरोना के मरीजों के साथ-साथ मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

यूपी में भी लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। यूपी में संक्रमित लोगों की संख्या 2134 तक पहुंच चुकी है। अब कोरोना से संक्रमित 60 जिलों में से 53 जिलों में एक्टिव केस हैं। इस बीच राहत देने वाली बात यह रही कि अब तक 463 स्वस्थ हो चुके हैं। ऐसे में अब 1557 एक्टिव केस हैं। सर्वाधिक 422 संक्रमित लोग आगरा में और लखनऊ में कुल संक्रमितों की संख्या 217 पहुंच चुकी है।

https://www.bharatkhabar.com/dead-bats-found-in-meerut/
ऐसा ही हाल यूपी के मेरठ जिले का भी है। मेरठ में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों का आंकड़ा हुआ 98, 5 की मौत और ठीक 51 हो चुके हैं। आज एक मामला फिर मेरठ के सदर इलाके के रजबन से आया है यहां पर करीब 80 साल की बुजर्ग महिला में हुई कोरोना की पुष्टि। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर विश्वास चौधरी ने खुद इसकी पुष्टि। मामला बढ़ने से इलाके के साथ-साथ पूरे जिले में सनसनी फालती जा रही है।

Related posts

किन्नरों ने पिंडदान कर शुरु की वर्षाें पुरानी परंपरा

Rahul srivastava

Uttarakhand: 10 अक्टूबर को बंद होंगे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट, 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Rahul

बिग बॉस 13: सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला को नौकर बनाने की घोषणा की, रश्मि देसाई ने सेवा लेने से किया मना

Trinath Mishra