featured यूपी

प्रयागराज में कोरोना का कहर जारी, अब इन दो सरकारी बिल्डिंगों पर लगा ताला

इलाहाबाद और नैनीताल की सर्किट बेंच 18 अप्रैल तक बंद

प्रयागराज: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) की इलाहाबाद बेंच व नैनीताल स्थित सर्किट बेंच को 18 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है।

बता दें कि संगम नगरी प्रयागराज में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है, इसी को देखते हुए कैट बार एसोसिएशन ने एचओडी (हेड ऑफ द डिपार्टमेंट) से कैट की इलाहाबाद बेंच को एक सप्ताह के लिए बंद करने का प्रस्ताव पिछले दिनों भेजा था।

दोनों बिल्डिंग रहेंगी सील

कैट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जितेन्द्र नायक ने बताया कि विभागाध्यक्ष ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता करने के बाद इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कैट की इलाहाबाद और नैनीताल की सर्किट बेंच को 18 अप्रैल तक बंद करने का आदेश जारी किया है।

इलाहाबाद और नैनीताल की सर्किट बेंच 18 अप्रैल तक बंद

इस दौरान दोनों बिल्डिंग को पूर्ण रूप से सील रखने का आदेश भी दिया गया है। इसके साथ साथ बिल्डिंग को सील कराने के पहले केयरटेकर से वहां विधिवत सैनिटाइजेशन कराने को भी कहा गया है।

तेजी से फैल रहा संक्रमण

गौरततलब है कि प्रयागराज में कोरोना संक्रमण के मामलों में बहुत तेदी से इजाफा हो रहा है। जिले में कोविड-19 संक्रमण के मामलों को देखते हुए ही जिलाधिकारी ने संगमनगरी में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है।

इसी के साथ कई इलाकों को सील किया गया है और कटरा के आलावा कई जगहों को कंटेनमेंट जोन में बदल दिया गया है।

वहीं कोरोना को लेकर जगह-जगह सेनेटाइजेशन का काम भी किया जा रहा है। जिले में कोरोना के कहर को देखने के बाद भी लोग चेत नहीं रहे हैं और अब भी कई लोग बिना मास्क के दिखाई दे रहे हैं।

Related posts

तेजस्वी को लेकर नीतीश ने दिया इस्तीफे के बाद बड़ा बयान

piyush shukla

पूर्व निशानेबाज की सरकार से अपील, भारत करें कॉमनवेल्थ का बहिष्कार

lucknow bureua

बीजेपी का ब्राह्मण समाज को तोहफा, सुनिल भराला बने श्रमीक कल्याण परिषद के अध्यक्ष

Rani Naqvi