Breaking News featured बिहार राज्य

काली पूजा के दौरान बार-बालाओं ने लगाये ठुमके, प्रशासन के सारी गाइडलाईन की उड़ायी गयी धज्जियाँ

काली पूजा

भागलपुर: जिले के नवगछिया खरीक थाना क्षेत्र के अकीदतपुर पंचायत के झांव गाँव में काली-पूजा के दौरान बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाये। इस दौरान लोगों ने काली पूजा को लेकर सरकार और प्रशासन की सारी गाईडलाइन धत्त बताते हुए खुलकर धज्जियां उड़ाते हुए देखा गया। काफी संख्या में मौजूद लोगों ने बार बालाओं का ठुमके लगाते हुए आनंद लिया। डांस के दौरान सोशल डिस्टेंस तो दूर मास्क तक का ख्याल नही रखा ऐसा लग रहा था जैसे कि भागलपुर जिला से कोरोना समाप्त ही हो गया हो। वहीं डांस के दौरान काफी संख्या में मौजूद लोगों द्वारा अश्लील गाने पर भी झुमते हुए नजर आए।

बता दें कि कोरोनाकाल को देखते हुए सरकार द्वारा काली पूजा के दौरान किसी गाँव कस्बे, शहर में भीड़ या मेला आयोजन करने का मनाही था। बाबजूद प्रशासन के बिना अनुमति लिये उक्त गाँव में बार बालाओं के डांस का आयोजन किया गया और वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन मौन रही।

बिहारः पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, भागलपुर में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़

रिपोर्टर- अतीश दीपंकर

Related posts

दिल्ली-एनसीआर के साथ जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Rani Naqvi

INDvWI: भारत ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी करने का फैसला, रोहित सस्ते में आउट

mahesh yadav

नवजोत सिंह सिद्धू : केजरीवाल जी ने मुझसे कहा कि चुनाव मत लड़ो

shipra saxena