featured देश

देश में अब डराने लगे हैं कोरोना के आंकड़े, सामने आए 2 लाख 34 केस

कोरोना 1 देश में अब डराने लगे हैं कोरोना के आंकड़े, सामने आए 2 लाख 34 केस

देश में कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इसके मामले दिन पर दिन तेजा से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 24 घंटे में 9887 मामले सामने आ चुके हैं

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इसके मामले दिन पर दिन तेजा से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 24 घंटे में 9887 मामले सामने आ चुके हैं और पिछले 24 घंटे में 294 लोगों की मैत हो चुकी है। ये अब तक की एक दिन की सबसे ज्यादा संक्रमित और मौत के केस हैं।  इस वक्त भारत ने संक्रमण के मामले में इटली को भी पीछे छोड़ दिया है और भारत छठे नंबर पर पहुंच गया है। भारत में 2 लाख 34 केस अब तक सामने आ चुके हैं। जिसमें से इनमें से 115942 एक्टिव केस हैं और 1,14,072 मरीज ठीक हो गए हैं और 6642 लोगों की मौत हो गई है।

बता दें कि इस वक्त महाराष्ट्र में हालात सबसे ज्याद खराब है। वहीं 80,229 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 42,224 एक्टिव केस हैं। 35156 मरीज ठीक हो गए हैं और 2849 की मौत हो गई है। बता दें कि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि महाराष्ट्र में 80,229 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 42,224 एक्टिव केस हैं। 35156 मरीज ठीक हो गए हैं और 2849 की मौत हो गई है।

https://www.bharatkhabar.com/why-there-was-a-ruckus-on-ekta-kapoors-xxx-did-ekta-insult-the-soldiers/

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश 2,36,657 तक पहुंच गई है। इसमें से देश में 1,15,942 एक्टिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 1,14,072 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही 6642 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत में कोरोना का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है और अगर ये आकंड़ा इतनी ही तेजी से बढ़ता रहा तो इससेबाहर आना काफी मुश्किल होगा। हालांकि देश के लिए खुशी की बात ये भी है कि यहां जितने मरीज संक्रमित है उससे ज्यादा लोग इस संक्रमण से ठीक हो गए हैं।

Related posts

हैदराबाद विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स छात्र ने लगाई फांसी

shipra saxena

ईवीएम मुद्दे पर 12 मई को सर्वदलीय बैठक करेगा चुनाव आयोग

kumari ashu

बच्चों को भारत की धरोहर, संस्कृति और परंपराओं के बारे में बताया जाए : उपराष्ट्रपति

bharatkhabar