featured बिहार

बिहार में नहीं थम रहा कोरोना विस्फोट, सरकार ने नई गाइडलाइन की जारी

तेजी से पैर पसार रहा कोरोना

देश के साथ-साथ बिहार में भी कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। बिहार में पिछले 24 घंटे में 13,089 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई, जिसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख को पार कर गई है।

पटना जिले में 2,186 संक्रमित मिले

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक पटना जिले में 2,186 संक्रमित मिले हैं। जबकि गया में 1,128, बेगूसराय में 666, पश्चिमी चंपारण में 590, नालंदा में 509, समस्तीपुर में 494, पूर्णिया में 483 और मुजफ्फरपुर में 478 नए संक्रमितों की पहचान हुई। वहीं पिछले 24 घंटे में 97,972 नमूनों की जांच की गई थी।

77.27 प्रतिशत तक पहुंचा रिकवरी रेट

बिहार में कोरोना के मामले जैसे-जैसे बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे मरीजों के मरने के आंकड़ों में भी वृद्धि हो रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 10,926 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं। तो 89 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। जिसके बाद राज्य में अबतक 2,480 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं रिकवरी रेट 77.27 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 821 तक पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक कल राज्य में 45 साल से उपर के 87,188 लोगों ने कोविड-19 का टीका लिया। जबकि प्रदेश में अबतक 70,53,347 लोग टीका ले चुके हैं।

सरकार ने नई गाइडलाइन की जारी

बिहार में कोरोना के चलते नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे के बदले शाम 6 बजे से ही लगाने का फैसला लिया गया है। वहीं शाम 4 बजे से ही राज्य की सारी दुकानें बंद कर देने का आदेश दिए गए हैं। सरकार ने शादी को लेकर भी नई गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत शादी में अब सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे। बता दें पहले शादी समारोह में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी। तो श्राद्ध में अब सिर्फ 25 लोगों के शामिल होने की अनुमति है। जो आदेश 15 मई तक लागू रहेगा।

Related posts

गुजरात चुनाव: रूपाणी के सामने सबसे अमीर उम्मीदवार, 141 करोड़ की संपत्ति के मालिक

Rani Naqvi

भारत के साथ नौसेना के मिलन अभ्यास में शामिल नहीं होगा मालदीव: लांबा

Vijay Shrer

नोएडा बिल्डिंग हादसा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने की बड़ी कार्रवाई,ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी प्रोजेक्ट मैनेजर समेत 3 अफसर को किया सस्पेंड

rituraj