featured दुनिया

चीन के वुहान शहर से नहीं फैला कोरोना वायरस, बैट वुमैन के खुलासे ने उड़ाए सबके होश..

chaina 1 चीन के वुहान शहर से नहीं फैला कोरोना वायरस, बैट वुमैन के खुलासे ने उड़ाए सबके होश..

चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तबाही मचाए हुए है। अब तक इस खतरानक बीमारी से लाखों लोग जान गंवा चुके हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी इस जानलेवा बीमारी का कोई तोड़ सामने नहीं आ पाया है।
कोरोना वायरस की वजह से चीन की दुनियाभर में बेइज्जती हो रही है।

corona 1 1 चीन के वुहान शहर से नहीं फैला कोरोना वायरस, बैट वुमैन के खुलासे ने उड़ाए सबके होश..

चीन की तरफ से तमाम दावे करने के बाद भी कोई मानने को तैयार नहीं है कि, ये चीन की लैब से नहीं फैला। अमेरिका की तरफ से भी लगातार चीन पर दबाब बनाया जा रहा है। लेकिन अब चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की वायरस विज्ञानी शी झेंगली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीचैट पर अपने अकाउंट से इस तरह की अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा, मेरे और मेरे परिवार के लिए सब ठीक है।

वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी निदेशक शी झेंगली ने पोस्ट में लिखा, ‘कितनी ही कठिन परिस्थितियां क्यों न हों, यह कभी नहीं होगा। हमने कुछ गलत नहीं किया है। विज्ञान में पूरे विश्वास के साथ हम फिर वह समय देखेंगे जहां अंधकार नहीं होगा।

झेंगली को चमगादड़ और उनसे संबंधित वायरस पर रिसर्च के लिए ‘बैट वूमेन’ भी कहा जाता है।
पिछले साल दिसंबर में शी झेंगली के अचानक लापता हो जाने पर भी चीन पर कई सवाल उठ रहे थे।

कुछ रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि वायरस के जीनोम सीक्वेंस का पता लगाने के बाद दो जनवरी को चीन की सरकार ने उनकी लैब बंद कर दी थी। वहीं, कुछ रिपोर्ट में कहा गया था कि झेंगली ने देश छोड़ दिया है और वह अमेरिका के साथ मिल गई हैं।

https://www.bharatkhabar.com/british-pm-boris-johnson-returned-to-work-after-winning-the-battle-with-corona-explaining-what-happened-during-treatment/
लेकिन अब इस बैट वुमैन ने सभी अफवाहों को खारिज करते हुए बता दिया है कि, वो ठीक है और चीन में कुछ गलत नहीं हुआ।

Related posts

फतेहपुर में बन रही थी अवैध शराब, पुलिस की छापेमारी में 125 लीटर जब्‍त

Shailendra Singh

एटाः सैनिक पति के मौत का दुख नहीं झेल पाई पत्नी, घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

Shailendra Singh

UP Vidhan Parishad Bypolls 2024: 29 जनवरी को होगा यूपी विधान परिषद की रिक्त सीट पर उपचुनाव

Rahul