featured उत्तराखंड

उत्तराखंड में 19 और लोगों में कोरोना की पुष्टि, आंकड़े जानकर हो जाएंगे हैरान

uttrakhand 2 उत्तराखंड में 19 और लोगों में कोरोना की पुष्टि, आंकड़े जानकर हो जाएंगे हैरान

उत्तराखंड में रिकॉर्ड 19 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हो गई। इसमें से सबसे अधिक 6 मरीज टिहरी में कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

देहरादून। उत्तराखंड में रिकॉर्ड 19 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हो गई। इसमें से सबसे अधिक 6 मरीज टिहरी में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि यू एस नगर जिले में चार लोगों में कोरोना वायरस मिला है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 130 पहुंच गई है। सचिव-स्वास्थ्य नितेश झा ने बताया कि राज्यभर में 19 मरीजों के सैंपल पॉजिटिव आए।

बता दें कि कोरोना के मरीजों में से टिहरी, अल्मोड़ा, हरिद्वार, यूएसनगर, उत्तरकाशी, देहरादून और नैनीताल के मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एम्स में भर्ती बिजनौर के एक व्यक्ति में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। बुधवार को मिले कोरोना मरीजों में से 10 प्रवासी, जबकि बाकी उनके संपर्क में आए लोग हैं। राज्यभर के अस्पतालों में अब कुल 71 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि 53 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं।

https://www.bharatkhabar.com/strict-action-should-be-taken-against-those-who-violate-home-quarantine-cm-rawat/

वहीं अस्पतालों से 754 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इसमें से सबसे अधिक 270 सैंपल हरिद्वार जिले से, 207 देहरादून जिले से, 61 नैनीताल, 60 यूएसनगर जिले से भेजे गए हैं। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 15,503 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 12,945 सैंपलों की रिपोर्ट आ गई है। जबकि 1,538 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

 मरीजो का विवरण

टिहरी में 6, हरिद्वार में 1, उत्तरकाशी में 2, यूएस नगर में 4, अल्मोड़ा में 1, नैनीताल में 2, देहरादून में 2 और एक एम्स में भर्ती बिजनौर का मरीज।

Related posts

नजीब जंग का फरमान, तुरंत हाजिर हो दिल्ली सरकार के मंत्री

shipra saxena

कथक क्वीन को गूगल ने दिया सम्मान, डूडल बनाकर भारतीय संस्कृति का बढ़ाया मान

Breaking News

…तो क्या योगी बुझा पाएंगे बुंदेलखण्ड की प्यास

kumari ashu