featured देश

दिवाली के मौके पर कोरोना के मामलों में हुआ इजाफा

29 03 2020 coronavirus 2 20149415 दिवाली के मौके पर कोरोना के मामलों में हुआ इजाफा

देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दिवाली के मौके पर कोरोना के केस में और बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ो के मुताबिक 24 घंटों के दौरान कोरोना के 12,885 नए मामले सामने आए हैं। जो कि पहले से आए मामलों की तुलना में 982 ज्यादा है। वहीं इस दौरान 461 लोगों की मौत हुई है जो कि कल की तुलना में 150 अधिक है। इसके अलावा 15,054 लोग स्वस्थ भी हुए। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,59,652 हो गई है। जबकि कुल संक्रमित मरीजों की संख्या  3,43,21,025 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब 1,48,579 सक्रिय मरीज बचे हैं और कुल स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 33,71,27,94 हो गई है।

Delhi Coronavirus Update
Delhi Coronavirus Update

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक लगातार 27 दिनों से 20 हजार से कम संक्रमण के मामले आ रहे है जो कि थोड़ी राहत की खबर है लेकिन अब भी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। वहीं 130 दिनों से 50 हजार से कम मामले आ रहे हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,48,579 हो गई है जो कि कुल संक्रमितों का 0.43 फीसदी है और यह मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। जबकि स्वस्थ होने की दर 98.23 फीसदी दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

corona virus 6 दिवाली के मौके पर कोरोना के मामलों में हुआ इजाफा

वहीं कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,37,12,794 हो गई है। जबकि मृत्यु दर 1.34 फीसदी दर्ज की गई है। भारत में AY.4.2 नामक कोरोना के नए वेरिएंट सामने आने के बाद से सरकार के साथ-साथ लोगों की चिंता भी एक बार फिर से बढ़ा दी है। भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,07,63,14,440 हो गया है। वहीं बीते 24 घंटे में 30,90,920 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गईं।

Related posts

खुलासा: जेल से बाहर साधारण कपड़ों में घूमने जाती है शशिकला

Rani Naqvi

दागी नेताओं पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, मोदी सरकार 12 स्पेशल कोर्ट बनाने को तैयार

Breaking News

यात्री सुरक्षा को लेकर कोर्ट ने केंद्र व रेलवे से मांगा जवाब

Vijay Shrer