Breaking News featured देश हेल्थ

देश में कोरोना के केस 50 लाख के पार, 90,123 नए केस आए सामने

कोरोना

देश में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के 90,123 नए मामले सामने आए। इन नए मामलों के साथ देश में कोरोना के केस 50 लाख से अधिक हो गए हैं। लेकिन, राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमण के मरीजों के ठीक होने की दर भी लगातार बढ़ रही हैं । कोरोना संक्रमण से उबरने वालों की संख्या 39 लाख 42 हजार से ज्यादा हो चुकी हैं।

पिछले 24 घंटे में 1,290 लोगो की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,290 लोगों की जान जा चुकी हैं जिसके बाद देश में अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 82,066 हो गई हैं । वही देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 50,20,360 हो गए हैं, जिनमें से 9,95,933 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 39,42,361 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में 11 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 15 सितंबर तक कुल 5 करोड़ 94 लाख 29 हजार 115 कोरोना के टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से मंगलवार को एक दिन में 11 लाख 16 हजार 842 नमूनों की जांच की गई।

Related posts

बैंकों के विलय से गिरा मार्केट, पंजाब नेशनल बैंक को लगा बड़ा झटका

Rani Naqvi

बारिश के चलते प्रदेश की स्थितियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, मुवानी दौरा रद्द

Rani Naqvi

Govardhan: भीड़ में गुम हुई मासूम की सूचना पर सीओ ने लिया एक्शन, 5 घंटे में तलाश कर परिजनों को सौंपा

Rahul