भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 6 हजार 987 नए मामले सामने आए हैं जबकि 162 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में ओमिक्रॉन के 422 केस सामने आ चुके हैं।
India reports 6,987 new #COVID19 cases, 7,091 recoveries, and 162 deaths in the last 24 hours.
Active cases: 76,766
Total recoveries: 3,42,30,354
Death toll: 4,79,682Total number of #Omicron cases 422
Total Vaccination: 141.37 cr pic.twitter.com/fpbfcTI9dg
— ANI (@ANI) December 26, 2021
वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से देश में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की बढ़कर 76 हजार 766 हो गई है। जबकि, कोरोना से ठीक होने वाले की संख्या 3 करोड़ 42 लाख 30 हजार 354 हो गई है। इस महामारी के चलते अब तक देश में 4 लाख 79 हजार 682 लोगों ने अब तक अपनी जान गंवाई है।
India’s cumulative #COVID19 vaccination coverage exceeds 141.37 crore
More than 32 lakh doses administered in the last 24 hours#IndiaFightsCorona #LargestVaccineDrive
Read: https://t.co/spMhG9DmPs pic.twitter.com/3AMXlofccx
— PIB India (@PIB_India) December 26, 2021
अब तक 141 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी कोरोना डोज
इस बीच सरकार की तरफ वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार बरकरार है। अब तक 141 करोड़ 37 लाख वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है। वहीं, बीते 24 घंटे में 32 लाख से अधिक लोगों को कोरोना को खुराक लगी है।
ये भी पढ़ें :-
Live: PM नरेंद्र मोदी का 84वां मन की बात कार्यक्रम