दुनिया देश

भारत मे कोरोना से टूटा एक और रिकॉर्ड

Covid 19 New Scientist भारत मे कोरोना से टूटा एक और रिकॉर्ड

भारत पुरी तरह कोरोना वायरस के चपेट मे आ गया है। हर दिन ये कोई न कोई नए रिकॉर्ड सामने आ रहे हैं।. पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रण की संख्या 22771 सामने आए हैं। इसके दौरान 442 संक्रमितों की मौत हुई है। देश में कोरोना संक्रमितों संख्या अब 648315 पहुंच चुकी है। अब तक कोरोना से 18655 लोगों की मौत हो चुकी है। पर इसके बीच राहत की बात यह है कि अब तक 394227 संक्रमित स्वस्छ भी हो चुके हैं।

यह लगातार 11वां दिन है जब कोरोना वायरस के 15,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.। एक जून से लेकर अब तक महामारी के मामलों में चार लाख तक की बढ़ चुकी है। संक्रमित लोगों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

मुंबई में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 80 हजार के पार चला गया है। मुंबई में पिछले दिन कोरना के 1554 नए मामले सामने आए। मुंबई में अभी कोरोना संक्रमितों की संख्या 80262 है, वहीं इससे जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4686 हो गई है।

Related posts

Viral: छोटे देश के बड़े दिलवाले लोग, कोरोना काल में भारत इस अंदाज में भेजी मदद

Shailendra Singh

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को लगाई फटकार, कहा- कोरोना मरीजों के घरों के बाहर न लगाए जाएं पोस्टर!

Hemant Jaiman

ड्रेस पाकर खिले चेहरे, बच्चे बोले थैंक यू राजेश अंकल

bharatkhabar