featured उत्तराखंड देश

उत्तराखंड में पर्यटकों के लिए खुला कॉर्बेट टाइगर, इन नियमों का करना होगा पालन

Corbett Tiger.jpg 2 उत्तराखंड में पर्यटकों के लिए खुला कॉर्बेट टाइगर, इन नियमों का करना होगा पालन

कोरोना वायरस की वजह से करीब ढाई महीने बाद उत्तराखंड में कॉर्बेट टाइगर की बिजरानी, ढेला और झिरना सहित लोकप्रिय रेंज को शनिवार को पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया गया है।

ऋषिकेश: कोरोना वायरस की वजह से करीब ढाई महीने बाद उत्तराखंड में कॉर्बेट टाइगर की बिजरानी, ढेला और झिरना सहित लोकप्रिय रेंज को शनिवार को पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया गया है।  कोरोना वायरस की वजह से मार्च में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व को पार्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था।

Corbett Tiger उत्तराखंड में पर्यटकों के लिए खुला कॉर्बेट टाइगर, इन नियमों का करना होगा पालन

वहीं कॉर्बेट टाइगर को तो पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है लेकिन ढिकाला जोन को पर्यटकों के लिए नहीं खोला गया है क्योंकि यह आमतौर पर मानसून के दौरान 15 जून से बंद कर दिया जाता है। इस लिए उसको जून के लिए बंद कर दिया गया है।

https://www.bharatkhabar.com/president-ram-nath-kovind-paid-tribute-to-the-martyrs/

वहीं कॉर्बेट की उप निदेशक कल्याणी नेगी का कहना है कि  सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए पशु सफारी के लिए जाने वाले वाहन में लोगों की संख्या को चालक सहित छह से घटाकर चार कर दी गई है। सामान्यत:, छह-छह सवारियों को लेकर इस तरह के 60 वाहनों को दिन और रात की सफारी के लिए जाने की अनुमति थी।

Related posts

दिल्ली व यूपी के मोस्ट वाण्टेड बदमाशों को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

Trinath Mishra

ऋचा चड्ढा ने पायल पर किया 1.1 करोड़ के मानहानि का मुकदमा 

Aditya Gupta

सीएम रावत ने यूनाईटेड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के प्रतिनिधि से मुलाकात की

Rani Naqvi