featured देश बिज़नेस

महंगाई की मार लगातार जारी, पेट्रोल-डीजल के बाद अब गैस के दाम भी बढ़े

LPG सिलिंडर महंगाई की मार लगातार जारी, पेट्रोल-डीजल के बाद अब गैस के दाम भी बढ़े

नई दिल्ली: सरकार ने शुक्रवार को घरेलू प्राकृतिक गैस का दाम 10 फीसदी बढ़ाने की घोषणा की. बढ़ी दर एक अक्टूबर से लागू होगी. सरकार के इस कदम से सीएनजी की कीमतें बढ़ सकती हैं और बिजली और यूरिया उत्पादन की लागत भी बढ़ेगी.

LPG सिलिंडर महंगाई की मार लगातार जारी, पेट्रोल-डीजल के बाद अब गैस के दाम भी बढ़े

कीमत मौजूदा 3.06 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट पहुंची

पेट्रोलियम मंत्रालय के पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण सेल के मुताबिक, प्राकृतिक गैस के अधिकांश घरेलू उत्पादकों को दी जाने वाली कीमत मौजूदा 3.06 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) से बढ़ाकर 3.36 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दी गयी है.

बढ़ी दर एक अक्टूबर से प्रभावी होगी. प्राकृतिक गैस की कीमतें गैस की अधिक्ता वाले देशों जैसे अमेरिका, रूस और कनाडा की औसत दरों के आधार पर हर छह महीने में संशोधित की जाती हैं. भारत आधे से अधिक गैस का आयात करता है जिसकी लागत घरेलू दर के दो गुने से अधिक होती है.

बढ़ी दर एक अक्टूबर से होगी लागू

संशोधित दर एक अक्टूबर से अगले छह महीने के लिए प्रभावी होगी. यह दर अक्टूबर 2015 से मार्च 2016 की अवधि के दौरान 3.82 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू के बाद सर्वाधिक होगी. कीमत वृद्धि से ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी उत्पादक कंपनियों की कमाई बढ़ेगी लेकिन सीएनजी की कीमतों में तेजी के साथ ही यूरिया तथा बिजली उत्पादन लागत भी बढ़ जाएगी.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढोतरी का सिलसिला जारी, आज पेट्रोल 18 पैसे और डीजल 21 पैसे हुआ महंगा

यह करीब तीन साल में दूसरी बार प्राकृतिक गैस के दाम बढ़े हैं. सूत्रों ने कहा कि प्राकृतिक गैस की कीमत में अगर एक डॉलर की बढ़ोतरी होती है तो ओएनजीसी का राजस्व सालाना आधार पर चार हजार करोड़ रुपये बढ़ जाता है.

Related posts

नायडू: मार्च 2018 तक संघ शासित प्रदेश खुले में शौच से मुक्त

Srishti vishwakarma

पटना: गंगा नदी में गिरी यात्रियों से भरी जीप, 10 से ज्यादा यात्रियों की मौत…

pratiyush chaubey

भूकंप के झटकों से फिर दहली दिल्ली-एनसीआर की धरती, 2,1 थी तीव्रता

Rani Naqvi