यूपी

अधिसूचना जारी होने के पहले लगातार हो रहा है योजनाओं का लोकार्पण

BARHBANKI अधिसूचना जारी होने के पहले लगातार हो रहा है योजनाओं का लोकार्पण

बाराबंकी। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में लगातार सत्ता पक्ष अपनी योजनाओं और परियोजनाओं को अधिसूचना जारी होने के पहले ही जनता के बीच लाने के लिए ज्यादा आतुर दिख रहा है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के नेता जनकल्याणकारी कार्यों को जनता को समर्पित करने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते।

BARHBANKI अधिसूचना जारी होने के पहले लगातार हो रहा है योजनाओं का लोकार्पण

बाराबंकी में भी प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री अरविन्द सिंह गोप और सपा के सदर विधायक धर्मराज यादव ने कई मार्गों का शिलान्यास किया और विकलांगों को ट्राइसाइकिल भी वितरित की । यूपी के ग्राम्य विकास मंत्री अरविन्द सिंह गोप और सदर विधायक धर्मराज यादव ने पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण भवन परिसर में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत कुल 7 करोड़ 66 लाख की लागत से निर्माण किये जाने वाले मार्गों का किया शिलान्यास , 14 ट्राइसाइकिल भी वितरित की ।

इस मौके पर ग्राम्य विकास मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने उपस्थित लाभार्थियों से अखिलेश यादव को दोबारा सीएम बनवाने की अपील भी की । प्रदेश में विधान सभा चुनावों का रण सज चुका है। सूबे के हर इलाकों में नेताओं की ओर से जनता के बीच अपनी उपस्थिति के साथ अपने किए कार्यों का वर्णन करने का दौर चल रहा है। ऐसे में ये लगातार अपनी स्वच्छ और विकास परक छवि को लेकर जा रहे हैं।

rp mahander singh barabanki अधिसूचना जारी होने के पहले लगातार हो रहा है योजनाओं का लोकार्पणमहेन्द्र सिंह, संवाददाता

Related posts

चुनाव आयोग ने सपा के दोनों खेमों से मांगा जवाब

kumari ashu

CM YOGI की चेतावनी के बाद एंबुलेंस चालकों की हड़ताल स्थगित, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

आगरा: लोक कलाकारों की मदद को आगे आई सांसद हेमा मालिनी

Shailendra Singh