राजस्थान

अदालत के आदेशों को नहीं मानते सरकारी अफसर, कोर्ट में सैकड़ों मामले है लंबित

court अदालत के आदेशों को नहीं मानते सरकारी अफसर, कोर्ट में सैकड़ों मामले है लंबित

राजस्थान। सरकारी विभाग के कई अधिकारी कोर्ट के आदेशों को मानने में जरा भी विश्वास नहीं करते हैं। जिस कारण प्रदेश के 49 सरकारी विभागों और सरकारी एजेंसियों के खिलाफ अदालत की अवमानना करने पर 3951 मामले पिछले काफी वक्त से चल रहे हैं।

court अदालत के आदेशों को नहीं मानते सरकारी अफसर, कोर्ट में सैकड़ों मामले है लंबित

वही आकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो अदालत की अवमानना में शिक्षा विभाग 777 मामले हैं। हाईकोर्ट और लोअर कोर्ट अनेक मामलों में सरकारी विभागों और अफसरों को आदेश देते रह जाते हैं लेकिन अफसरों को कोर्ट के आदेशों की जरा भी परवाह नहीं है। वही शिक्षा विभाग के बाद स्वायत्त विभाग के खिलाफ कोर्ट में 440 मामले अदालत की अवमानना करने के चल रहे हैं।
जेडीए के खिलाफ 420
उच्च शिक्षा के खिलाफ 342
राजस्व विभाग के खिलाफ 324

विधि विभाग ने रिपोर्ट में सबी विभागों से अदालत के आदेश की पालना नहीं करने का कारण कोर्ट में बताने को कहा है।

Related posts

चुनावी जंग में उतरेंगे अशोक गहलोत और सचिन पायलट,राहुल ने दी हरी झंडी

mahesh yadav

आसाराम केस : बचाव पक्ष के गवाह ने दर्ज कराया अपना बयान

kumari ashu

SC का आदेश: 138 दिनों में करें पूर्ण विध्वंस, मालिकों को 25L रुपये का दिया जाये मुआवजा

Trinath Mishra