बिहार

जहरीली शराब मामले में 25 पुलिसकर्मी निलंबित

liquor 1 जहरीली शराब मामले में 25 पुलिसकर्मी निलंबित

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत के बाद 25 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार ने शुक्रवार को बताया कि कर्तव्यहीनता के आरोप में नगर थाना के प्रभारी बीपी आलोक सहित थाने के 25 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

बता दें, गोपालगंज में संदिग्ध परिस्थिति में 16 लोगों की मौत के बाद जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा नगर थाना क्षेत्र के खजूरबानी गांव में छापेमारी कर एक खेत से जमीन के अंदर बड़ी मात्रा में छिपाकर रखी गई शराब बरामद की गई थी।

liquor

इस मामले में नगर थाना प्रभारी बीपी आलोक के बयान के आधार पर नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें 14 लोगों को नामजद आरोपी बताया गया है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनमें छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

इसके साथ ही गोपालगंज के जिलाधिकारी राहुल कुमार ने भी शुक्रवार को बताया कि परिस्थिति जन्य साक्ष्य, परिजनों के बयान, प्रारंभिक जांच की रिपोर्ट के आधार पर कहा जा रहा है कि गोपालगंज में 16 लोगों की मौत शराब या शराब जैसा जहरीला पेय पदार्थ पीने से हुई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि 16 अगस्त की सुबह नगर थाना क्षेत्र के खजूरबानी इलाके की एक अवैध शराब भट्ठी से कई लोगों ने शराब पी थी और दोपहर के बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी थी।

Related posts

लॉकडाउन के फेस-3 के चलते बिहार में ग्रीन जोन को ऑरेंज जोन में तब्दीली, बहुत हद तक मिली छूट

Shubham Gupta

रामविलास पासवान का निधन, समाजवादी विचारधारा के प्रहरी का निधन : नीरज

Atish Deepankar

बदमाशों ने पप्पू यादव को बनाया निशाना, उतारा मौत के घाट

kumari ashu