Breaking News राजस्थान

सीएम के ड्रीम प्रोजेक्टों के तहत हो रहा है सड़कों का निर्माण

road सीएम के ड्रीम प्रोजेक्टों के तहत हो रहा है सड़कों का निर्माण

जयपुर। सूबे की सड़कों की हालतों में सुधार को बढ़ाने के साथ आने वाले दिनों में सूबे के गांवों कस्बों को राजमार्गों से जोड़ने की कवायद में जुटी है राजस्थान सरकार ये बात सूबे के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर जिले के आजाद नगर और बालाजी नगर में सड़क के निर्माण का शुभारम्भ करते हुए कहा। उन्होने कहा कि पिछले पौने चार सालों में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 43 करोड़ रूपए की लागत से सड़कों का कायाकल्प हुआ है। क्षेत्र में सभी तरफ प्रमुख सड़कों का निर्माण करवाया गया है। आने वाले सालों में सड़क सुदृढ़ीकरण पर कई करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे।

road सीएम के ड्रीम प्रोजेक्टों के तहत हो रहा है सड़कों का निर्माण

उन्होंने कहा कि अजमेर शहर में केन्द्र व राज्य की कई प्रमुख योजनाएं लागू की गई है। इन योजनाओं के साथ ही अजमेर की सड़कों का भी सम्पूर्ण विकास कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री चाहती हैं कि राजस्थान के शहरी क्षेत्र सभी बुनियादी सुविधाओं से पूरी तरह लैस हों। राज्य सरकार ने जयपुर रोड से शहर में आने वाली सड़क, पुष्कर रोड, फॉयसागर रोड, स्टेशन रोड़, महावीर सर्किल से पृथ्वीराज मार्ग, सूचना केन्द्र से बस स्टैण्ड, जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की आसपास की सड़कों सहित शहर के अंदरूनी हिस्सों हाथीभाटा, नयाबाजार, कोटड़ा, चौरसियावास, बाबूगढ़, पुलिस लाइन, भोपों का बाड़ा आदि क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया है।

राज्य सरकार के प्रयासों के तहत शहर से सटे हाथीखेड़ा, बोराज, माकड़वाली, लोहागल आदि गांवों में मिसिंग लिंक एवं ग्रामीण गौरव पथ योजनाओं के तहत सड़कों का निर्माण किया गया। पुष्कर रोड को भी चौड़ा करने का कार्य किया गया। इस अवसर पर महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, पार्षद महेन्द्र जैन मित्तल, वीरेन्द्र वालिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

जेटली पर पलटवार, ‘नोटबंदी-जीएसटी के कारण अब अर्थव्यवस्था ICU में’

Pradeep sharma

पंजाब में कैबिनेट विस्तार, राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे सीएम

lucknow bureua

योगी के डीएम ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण, जानें क्या दिए अधिकारियों को निर्देश

Aman Sharma