Breaking News featured देश यूपी

कांस्टेबल बोला योगी सरकार बर्खास्त हो, फरमान जारी हुआ कि कांस्टेबल को बर्खास्त कर दो

uppolice constable कांस्टेबल बोला योगी सरकार बर्खास्त हो, फरमान जारी हुआ कि कांस्टेबल को बर्खास्त कर दो

इटावा। आजकल यूपी में चौकाने वाली घटनाओं का बोलबाला है, एक ओर जहां योगी पत्रकारों के बुरे दिन लाने के लिए कमर कस चुके हैं तो वहीं प्रदेश में अब धीरे-धीरे बगावतों के सुर मुखर होने लगे हैं। यूपी पुलिस के कांस्टेबल ने योगी सरकार से किसी मामले में नाराजगी जताई और बर्खास्त करने की मांगर दी तो वहीं सरकार ने उल्टा उसी का ईलाज बांध दिया।
बताया जा रहा है कि पीएसी के कांस्टेबल मुनीश यादव ने शनिवार को अपनी वर्दी के साथ लाल समाजवादी टोपी पहनी और जिला कलेक्ट्रेट में एक तख्ती लेकर गए पहुंच गए जिस पर लिखा था, “योगी सरकार को बर्खास्त करो।”
मुनीश ने कहा कि कानून, व्यवस्था कायम रखने में विफल योगी सरकार को बर्खास्त कर देनी चाहिए, उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को इस संबंध में ज्ञापन दिया। जिलाधिकारी जे.बी. सिंह ने कहा कि कांस्टेबल उनसे नहीं मिला, लेकिन उन्होंने मीडियाकर्मियों से घटना के बारे में सुना है। वर्तमान में इटावा के रहने वाले मुनीश यादव नोएडा में तैनात हैं
मुनीश यादव के परिवार के सदस्यों ने निवेदन किया कि वह मानसिक रूप से परेशान है इसलिए यह घटना हुई। पुलिस महानिदेशक ओ.पी.सिंह ने घटना का संज्ञान लिया है और घोर अनुशासनहीनता के आरोप में मुनीश यादव की बर्खास्तगी के आदेश जारी किए हैं।

Related posts

पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, पुंछ में की गोलीबारी

Pradeep sharma

दक्षिण शक्ति’ युद्धाभ्यास का सफलता पूर्ण समापन, 30 हजार जवानों ने लिया भाग

Rahul

आदित्य राॅय कपूर की इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी, अगले सरल गर्मियों में मचाएगाी तहलका

Trinath Mishra