featured उत्तराखंड राज्य

देहरादूनःशादी का झांसा देकर कॉन्स्टेबल ने युवती से बनाए शारीरिक संबंध

देहरादूनःशादी का झांसा देकर कॉन्स्टेबल ने युवती से बनाए शारीरिक संबंध

उत्तराखंड के देहरादून में कैंट थाना क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस कॉन्स्टेबल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने सिपाही पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिपाही ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। पीड़ित युवती ने बुधवार को एसएसपी निवेदिता कुकरेती को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। युवती का आरोप है कि सिपाही अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर ब्लैकमेल किया है।

 

देहरादूनःशादी का झांसा देकर कॉन्स्टेबल ने युवती से बनाए शारीरिक संबंध
देहरादूनःशादी का झांसा देकर कॉन्स्टेबल ने युवती से बनाए शारीरिक संबंध

इसे भी पढ़ेःदेहरादूनःसाइबर क्राइम की अब कर सकते हैं ऑनलाइन शिकायत

आपको बता दें कि पूरा मामला सादी का झासा देकर दुष्कर्म करने का है। युवती के मुताबिक वर्ष 2011 में सिपाही से उसकी मुलाकात हुई। थोड़ी जान-पहचान होने के बाद उसने शादी का प्रस्ताव रखा। जिसको पीड़िता ने भी स्वीकार कर लिया। इसके बाद दौनों के बीच मिलना-जुलना बढ़ा। वर्ष 2012 में सिपाही उसे लेकर मसूरी गया, जहां उसने शारीरिक संबंध भी बनाए। इसके बाद जब उसके मन में आता शारीरिक शोषण करता रहा। सिपाही युवती को मन मुताबिक उसकी इच्छा के विरुद्ध व्यवहार करता रहा।लेकिन जब भी उससे शादी के लिए बात की जाती तो कोई न कोई बहाना बनाता था।

इसे भी पढ़ेःदुष्कर्म की श्रेणी में आता है स्वतंत्र इच्छा के साथ यौन संबंध स्थापित करने के बाद मुकरना

बीते 10 नवंबर को सिपाही फेसबुक अकाउंट से पता चला कि उसकी किसी दूसरी लड़की से सगाई हो गई है। इस पर जब युवती ने उससे बात की तो उसने धमकी दी कि उसके पास उसका अश्लील वीडियो है,शादी के लिए दबाव बनाया या किसी को यह बात बताई तो उसे वह सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।

युवती की शिकायत के आधार पर जांच शुरू

एसएसपी निवेदिता कुकरेती के मुताबिक युवती की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि संबंध में सिपाही को भी बयान के लिए बुलाया जाएगा।एसएसपी निवेदिता ने कहा मामले के संबंध में एसएसपी हरिद्वार को पत्र भेजकर जांच की जाएगी। मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

महेश कुमार यादव

Related posts

भारतीय चयन समिति ने सीरीज से पहले ऋषभ पंत को टेस्ट स्क्वॉड से किया रिलीज

Rani Naqvi

आज से लागू हो रहा गोल्ड हॉलमार्किंग का नियम, इन बातों का रखना होगा ध्यान

Rahul

विधायक और पूर्व श्रम मंत्री के बीच जंग जारी, पूर्व मंत्री को बताया झूठ का जरनेटर

Aman Sharma