जालन्धर। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा है कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार के कार्यकाल में बॉर्डर पर शहीद होने वाले जवानों की गिनती बढ़ गई है| अब पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से की जाने वाली फायरिंग की घटनाओं में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जाखड़ ने कहा कि केंद्र की नीतियों के कारण ही भारतीय जवान लगातार सीमा पर शहीद हो रहे हैं। दिसम्बर व जनवरी महीनों के आंकड़ों पर अगर दृष्टि डाली जाए तो दिसम्बर महीने में पंजाब के 3 जवानों ने शहादत दी| जनवरी महीने में भी अब तक पंजाब के 2 जवानों शहीद हो चुके हैं।

बता दें कि जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा के बजट सत्र में इस मामले को केंद्र की मोदी सरकार के सामने उठाएगी तथा उनसे सवाल पूछेगी कि आखिर बार-बार सीमा पार से अकारण फायरिंग की घटनाएं क्यों हो रही हैं। केंद्र सरकार ने जब नोटबंदी को लागू किया था तो उस समय कहा था कि इससे आतंकी घटनाओं में कमी आएगी पर जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी घटनाएं हो रही हैं जिससे पता चलता है कि नोटबंदी का आतंकी घटनाओं से कोई लेना-देना नहीं था। जाखड़ ने कहा कि वह पंजाब के कांग्रेसी सांसदों के साथ बातचीत करके आतंकवाद तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रही फायरिंग के मुद्दों पर केंद्र की भाजपा सरकार को घेरेंगे।