featured देश

नोटबंदी का विरोधः 18 जनवरी को आरबीआई का घेराव करेगी कांग्रेस

Congress नोटबंदी का विरोधः 18 जनवरी को आरबीआई का घेराव करेगी कांग्रेस

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद हालांकि अब स्थिति काफी हद तक सुधर चुकी है लेकिन विपक्ष का विरोध लगातार जारी है। कांग्रेस सहित अन्य विरोधी पार्टियां लगातार सरकार के इस पहल की आलोचना करती रही हैं। इसी क्रम में नोटबंदी के विरोध में दिल्ली कांग्रेस 18 जनवरी को भारतीय रिजर्व बैंक का घेराव करेगी। पार्टी ने नोटबंदी के फैसले को गलत करार देते हुए कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी को निर्वाह करने में असफल रहा है।

Congress नोटबंदी का विरोधः 18 जनवरी को आरबीआई का घेराव करेगी कांग्रेस

कांग्रेस का कहना है कि इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, सरकार की तरफ से कहा गया था कि नोटबंदी के बाद कालाधन और भ्रष्टाचार समाप्त हो जाएगा, सरकार अब जबाब दे कि अब तक कितना काला धन वापस आया है। प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अखिल भारतीय कांग्रेस के संयोजक डा रघुबीर सिंह कादयान ने बताया कि जन-वेदन अभियान का दूसरा चरण 12 जनवरी से 20 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता 18 जनवरी को जंतर मंतर पर एकत्रित होकर भारतीय रिजर्व बैंक की ओर कूच करेंगे। इस दौरान कांग्रेस आरबीआई से बैंकों से पैसा निकालने की सीमा समाप्त करने तथा कैशलेस लेन-देन पर लगने वाले शुल्कों को खत्म करने की मांग करेगी।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपने विरोध प्रदर्शन को जताने के लिए जन वेदना आन्दोलन किया था, जिसमें विदेश से छुट्टी मनाने के बाद लौटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगां को संबोधित करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया था और सरकार के इस पहल पर जमकर निशाना साधा था।

Related posts

ऐसे पुरुष आते हैं महिलाओं को जल्दी पसंद-आप भी जाने

mohini kushwaha

योगी सरकार के चार साल पर भड़के ओमप्रकाश राजभर, कह दी इतनी बड़ी बात

Shailendra Singh

मुरादाबाद अपडेट मुरादाबाद मे  23 नए संक्रमित मिले

Kumkum Thakur