देश

आरबीआई के मुद्दे पर केंद्र के खिलाफ कांग्रेस करेगी देशव्यापी प्रदर्शन

RBI आरबीआई के मुद्दे पर केंद्र के खिलाफ कांग्रेस करेगी देशव्यापी प्रदर्शन

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की नीतियों और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के खिलाफ कांग्रेस बुधवार को देशव्यापी प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस का आरोप है कि आरबीआई की स्वायत्तता से समझौता नहीं किया जा सकता| केंद्र सरकार ने इसकी स्वायत्तता पर अंकुश लगा दिया है। इसी कड़ी में दिल्ली कांग्रेस ने बुधवार को दोपहर एक बजे जंतर-मंतर से रिजर्व बैंक के कार्य़ालय तक प्रदर्शन करने का फैसला किया है। दिल्ली कांग्रेस अजय माकन इस प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे।

RBI आरबीआई के मुद्दे पर केंद्र के खिलाफ कांग्रेस करेगी देशव्यापी प्रदर्शन

माकन के अनुसार ये ‘जनवेदना अभियान’ केंद्र की जनविरोधी नितियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ है। इससे पहले कांग्रेस ने जनवेदना के सम्मेलन के माध्यम से केंद्र की भाजपा सरकार को घेरने का प्रयास किया था। पार्टी के अनुसार दोपहर एक बजे जंतर-मंतर से रिजर्व बैंक पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा एक मार्च निकाला जाएगा। वहीं दूसरे राज्यों में स्थानीय नेताओं के नेतृत्व में भी जनवेदना अभियान को चलाया जाएगा।

Related posts

ऑस्ट्रेलिया के पीएम के साथ दिल्ली की मेट्रो में पीएम मोदी का सफर

Rahul srivastava

बासा भाई ने पेश की हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल, हनुमान मंदिर के लिए दान की अपनी 1 करोड़ रुपये की जमीन

Aman Sharma

डोनाल्ड ट्रम्प बोले: ओसामा का बेटा हमजा बिन लादेन अमेरिकी स्पेशल ऑपरेशन में मारा गया

Trinath Mishra