featured देश राज्य

इन सात मुद्दों को लेकर आंदोलन करेगी कांग्रेस

congress

रांची। भूमि अधिग्रहण, महिला उत्पीड़न, किसानों की समस्या, आदिवासी-मूलवासी के अधिकारों पर हमला, बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने राज्य भर में आंदोलन करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस ने सात बड़े मुद्दे पर रणनीति बनाई है। इसके लिए लोगों को गोल बंद किया जाएगा।

congressmen
congressmen

साथ ही प्रदेश के बड़े नेताओं को इन मुद्दों पर आंदोलन और कार्यक्रम के संबंध में की जिम्मेदारी दी गई है। इन मुद्दों पर धरना, प्रदर्शन, रैली और सभा आयोजित की जाएगी। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार के निर्देश पर यह आंदोलन की रणनीति बनाई गई है। हालांकि अभी आंदोलन की तिथि निर्धारित नहीं की गई है लेकिन जल्द ही प्रदेश कांग्रेस की ओर से तिथि निर्धारित की जाएगी।

यह जानकारी बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दी। राजीव रंजन ने बताया कि राज्य में विधि व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। आदिवासी मूलवासियों के अधिकारों पर हमला किया जा रहा है। पारा शिक्षक और छात्रों की समस्या लगातार बढ़ रही है लेकिन सरकार इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रही है। इन सभी मुद्दों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश आंदोलन करने को लेकर दिया है। प्रदेश कांग्रेस के नेता आंदोलन की रणनीति तैयार कर रहे हैं जल्द ही आंदोलन की तिथि घोषित की जाएगी।

Related posts

Goa Election 2022 Result Live Updates: BJP= 20, INC =12,TMC= 02, AAP=02 (रुझान)

Neetu Rajbhar

सोमवती अमावस्या के विलक्षण संयोग से हो सकता है आपका ये काम

piyush shukla

शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स करीब 97 अंकों की गिरावट, 17,590 पर खुला Nifty

Rahul