featured देश

मंदसौर- मृत किसानों की याद में कांग्रेस मनाएगी बलिदान दिवस

niugkt मंदसौर- मृत किसानों की याद में कांग्रेस मनाएगी बलिदान दिवस

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में किसानों का आंदोलन के वक्त काफी लोग घायल हो गए थे। किसानों के आंदोलन के कारण सरकार की हर तरफ से आलोचनाएं की जा रही थी। किसान आंदोलन के दौरान बने प्रकरणों पर कांग्रेस ने एसपी कार्यालय में आरटीई लगाई और एफआईआर की कॉपी घायलों की सूची और पीएम रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद विधिक सहायता के लिए कानूनी याचिका लगाएंगे। किसान मुद्दे पर कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में तय किया गया कि छह जुलाई को कांग्रेस किसानों का बलिदान दिवस मनाएगी। इसमें राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे। पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने कहा कि भाजपा सरकार ने संवाद के बजाय दमन का रास्ता अपनाया। घटना में हुई मौतों के लिए हत्या का केस दर्ज कर दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए।

niugkt मंदसौर- मृत किसानों की याद में कांग्रेस मनाएगी बलिदान दिवस

हालांकि अब शहर में असामाजिक तत्वों का उत्पात लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार की रात शहर के गांधी चौराहा, गोल चौराहा, शास्त्री नगर, बीपीएल चौराहा पर करीब चालीस से अधिक चार पहिया वाहनों के कांच असामाजिक तत्वों द्वारा फोड़ दिए गए, साथ ही वाहनों में तोड़फोड़ की गई। इससे आक्रोशित लोग बुधवार को सुबह शहर कोतवाली पहुंचे और थाने का घेराव कर दिया।
बताया जा रहा है कि बुधवार को सैकड़ों की संख्या में लोग थाने के सामने जमा हो गए और अपराधियों की गिरफ्तार की मांग की। इस दौरान थाने के सामने जाम की स्थिति बन गई। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने उनसे बात की और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया

तो वही दूसरी तरफ समर्थन मूल्य पर प्याज खरीदी के नए नियमों के बाद किसानों की परेशानी बढ़ने लगी है। ज्यादातर किसानों को गांवों में पटवारी नहीं मिल रहे हैं। उन्हें शहर आना पड रहा हैं जो किसी तरह सत्यापन रिपोर्ट ला रहे हैं उनका माल तीन चार दिन से केंद्र पर ही पड़ा है। तीस जून की खरीदी की अंतिम घडी नजदीक आने के साथ ही समर्थन मूल्य केंद्रों पर अब किसानों अधिकारियों के बीच विवाद की स्थिति भी बनने लगी है। इधर बारिश से माल सडने लगा है। ऐसे में लगातार छंटनी की जा रही है। एडीएम अर्जुनसिंह डावर ने बताया कि राजस्वकर्मी नदारत रहने पर किसान सीधे शिकायत कर सकते हैं। माल समय पर क्यों नहीं बिक रहा, इसे लेकर गठित दल को निर्देश देंगे, ग्रेडिंग के भी मापदंड है।

Related posts

प्रयागराजः बाग में किशोरी से छेड़खानी की कोशिश, शिकायत करने पर पिता की पीटकर हत्या

Shailendra Singh

सरकार का फैसला, बैंक अकाउंट के साथ इंशोरेंस पॉलिसी को भी करना होगा आधार से लिंक

Breaking News

प्रतापगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों का आंकड़ा पहुंचा सात, चार निलंबित

Aditya Mishra